हाइलाइट्सएनएमआरसी ने सेक्टर-50 मेट्रो को प्राइड मेट्रो स्टेशन घोषित किया हैयहां पर काम करने वाले लोग एलजीबीटीक्यू समुदाय के ही हैंरिपोर्ट: आदित्य कुमारनोएडा. कभी सड़क पर,कभी बस स्टैंड पर,तो कभी ट्रेन में यात्रा करने के दौरान आपने ट्रांसजेंडर को तो जरूर देखा होगा. यात्रियों से मांगते या फिर किसी को छेड़ते मजाक करते या फिर परेशान करते. लेकिन हम आपको एक ट्रांसजेंडर से मिलवाते हैं जिसका नाम पान्या है.यकीनन पान्या से मिलने के बाद आपकी सोच जरूर बदल जाएगी.
दरअसल, पान्या से पहले कुदरत ने उसका अस्तित्व ही छीन लिया. फिर किस्मत ने परिवार और समाज से अलग कर दिया. लेकिन उसे एनएमआरसी के प्राइड मेट्रो स्टेशन ने एक मौका दिया.ताकि वह अपनी किस्मत को खुद लिख सके. अपना नाम और पहचान बना सके.तो चलिए आगे बताते हैं कि,क्या है प्राइड मेट्रो स्टेशन और कैसे एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए वरदान है.
क्यों स्पेशल है प्राइड मेट्रो स्टेशन?नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी एनएमआरसी ने सेक्टर-50 मेट्रो को प्राइड मेट्रो स्टेशन घोषित किया है. यहां पर काम करने वाले लोग एलजीबीटीक्यू समुदाय के ही हैं. टिकट से लेकर चेकिंग और सफाई कर्मचारी तक एलजीबीटीक्यू समुदाय के ही हैं. एनएमआरसी की एमडी रितु माहेश्वरी बताती हैं कि,हमने तीन साल पहले इस प्राइड मेट्रो स्टेशन की शुरुआत की थी. इसमें अभी नौ लोग काम कर रहे हैं. आगे और भी लोगों को बढ़ाया जाएगा. वो बताती हैं कि समय-समय पर यहां वैकेंसी आती रहती है. एजुकेशन के आधार पर लोग nmrc.com वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
क्या है पवन से पान्या बनने की कहानी?NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए पान्या बताती हैं कि,पहले मैं पवन के नाम से जानी जाती थी. लेकिन काफी हिम्मत करके अपने भीतर के आवाज को बिना किसी खौफ के सुना और आज मैं लड़की के जीवन को अपना कर जी रही हूं. आगे बताती हैं कि पहले लोग मुझे गाली देते थे, काफी हीन भावना से देखते थे, जॉब से निकाल देते थे, काम के बाद पैसे नहीं देते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. मैंने 12वीं तक की पढ़ाई की है. अब मैं नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के प्राइड मेट्रो स्टेशन पर जॉब करती हूं और अच्छा कमा रही हूं.
ट्रांसजेंडर समुदाय का प्राइड है यह स्टेशनएक दिन नोएडा प्राइड मेट्रो स्टेशन पर जॉब का पता चला उसके बाद मैने अप्लाई किया और मेरा सिलेक्शन हो गया. तीन साल से यहां काम कर रही हूं. पान्या बताती हैं कि प्राइड मेट्रो स्टेशन एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए जॉब प्रोवाइड कराता है. ऐसे में कोई भी ट्रांसजेंडर यहां के लिए अप्लाई कर सकता है और सम्मान के साथ नौकरी कर सकता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 09:16 IST
Source link
Sikh leaders demand government intervention over opposition to Nagar Kirtan in New Zealand
Expressing deep anxiety over the issue, Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (SGPC) President Harjinder Singh Dhami said that the…

