Health

No need of gym do these 5 exercises at home to reduce thigh fat | जिम की जरूरत नहीं, जांघ में जमी चर्बी को कम करने के लिए घर पर करें ये 5 एक्सरसाइज



जांघ में चर्बी जमा होना बहुत ही आम समस्या है. इससे छुटकारा पाना महिलाओं के लिए बहुत मुश्किल होता है. इसका मुख्य कारण हार्मोन और जिम के लिए समय की कमी है. ऐसे में यहां हम आपको 5 ऐसे एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से घर बैठे अपनी जांघों को पतला खूबसूरत बना सकते हैं.  
स्क्वाट्स
स्क्वाट्स एक बेहतरीन व्यायाम है जो न केवल थाई फैट को कम करता है, बल्कि कूल्हों और पैरों की मांसपेशियों को भी मजबूत बनाता है. रोज इसे 3 सेट करना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. 
इसे भी पढ़ें- ‘मोटापे का काल’ ये 5 काले फूड्स, जगह-जगह जमा जिद्दी चर्बी हो जाएगी छूमंतर, आज ही करें खाना शुरू
 
लंगेस
लंगेस कूल्हों और जांघों के लिए एक बेहतरीन व्यायाम है. यह शरीर के संतुलन को भी सुधारता है.
लेग रेज
लेग रेज थाई और हिप्स को टोन करने के लिए प्रभावी है. यह व्यायाम करने में आसान है और किसी भी स्थान पर किया जा सकता है.
ब्रिज एक्सरसाइज
ब्रिज एक्सरसाइज न केवल थाई फैट को कम करती है, बल्कि नितंबों को भी मजबूत बनाती है.
साइड लेग रेज
साइड लेग रेज थाई के बाहरी हिस्से को टोन करने में मदद करता है. इसे आप अपने बेड पर लेटे- लेटे भी कर सकते हैं. 
इसे भी पढ़ें- Weight Loss: सोने से पहले गटक लें ये ड्रिंक, सोते- सोते ही बॉडी की चर्बी लगेगी पिघलने

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 25, 2025

‘ऐसे लोगों के खिलाफ तो FIR होना चाहिए’, भगवान के चिह्नों की छपाई और गलत इस्तेमाल को लेकर भड़का संत समाज

मथुरा: यूपी के मथुरा का प्रसिद्ध मिठाई विक्रेता बृजवासी मिठाई वाले के पैकिंग के डिब्बे और टिशु पेपर…

Scroll to Top