Deodhar Trophy Final Match Highlights : भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उसने 2 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज जीती. अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है. एक खिलाड़ी को इस सीरीज में मौका ही नहीं मिला, अब उसी खिलाड़ी ने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया और तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए सेलेक्टर्स को भी तगड़ा जवाब दिया.
साउथ जोन ने जीता देवधर ट्रॉफी फाइनलओपनर रोहन कनूमल के तूफानी शतक के दम पर साउथ जोन ने गुरुवार को फाइनल मैच में ईस्ट जोन को 45 रन से हराकर देवधर ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट जीत लिया. रोहन ने 75 गेंदों पर 107 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल रहे. उन्होंने कप्तान मयंक अग्रवाल (83 गेंदों पर 63 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 181 रन जोड़े. नारायण जगदीशन ने भी 60 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली जिससे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाले साउथ जोन ने 8 विकेट पर 328 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में ईस्ट जोन टीम 46.1 ओवर में 283 रन पर ऑलआउट हो गई.
प्लेयर ऑफ द सीरीज
जिस खिलाड़ी का जिक्र किया जा रहा है, वह ईस्ट जोन के लिए खेलने वाले रियान पराग हैं. रियान पराग ने फाइनल मैच में भी कमाल दिखाया लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. रियान को हालांकि प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने 65 गेंदों पर 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 95 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र (58 गेंदों पर 68 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी भी की. साउथ जोन पेसर वासुकी कौशिक और विद्वत कवरप्पा ने पूर्व क्षेत्र के शीर्ष क्रम को लड़खड़ाने में देर नहीं लगाई. इन दोनों ने अभिमन्यु ईश्वरन (01), उत्कर्ष सिंह (04) और विराट सिंह (6) को पांचवें ओवर तक पवेलियन भेज दिया था.
सुंदर ने पराग का तोड़ा सपना
इसके बाद सुदीप कुमार (41) और कप्तान सौरभ तिवारी (28) ने चौथे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की. वॉशिंगटन सुंदर ने तिवारी को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जबकि साई किशोर ने सुदीप को पवेलियन भेजकर स्कोर 5 विकेट पर 115 रन कर दिया. पराग को वॉशिंगटन ने lbw आउट करके शतक पूरा नहीं करने दिया. साउथ जोन के लिए वॉशिंगटन ने 60 रन देकर 3 विकेट लिए. कौशिक, कवरप्पा और विजयकुमार वैशाख को 2-2 विकेट मिले.
लिस्ट ए में जड़ चुके हैं 5 शतक
रियान पराग ने अभी तक 25 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और एक शतक, 10 अर्धशतक लगाते हुए कुल 1420 रन बनाए हैं. उन्होंने 5 शतक और 8 अर्धशतकों की बदौलत लिस्ट ए क्रिकेट में 48 मैचों में 1688 रन जोड़े हैं. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 49 और लिस्ट ए में 50 विकेट ले चुके हैं.
Ranchi Diary | Land registration fee for Olympians exempted
Jharkhand government has exempted registration fee for the pieces of land allotted to Olympian hockey players Salima Tete…

