नो एटीट्यूड… धमाकेदार सैल्यूट, हार्दिक पांड्या ने जीत लिया फैंस का दिल, फौजी से यूं आए पेश| Hindi News

admin

नो एटीट्यूड... धमाकेदार सैल्यूट, हार्दिक पांड्या ने जीत लिया फैंस का दिल, फौजी से यूं आए पेश| Hindi News



Hardik Pandya: आईपीएल 2025 का रोमांच कुछ समय के लिए थम गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही जंग के चलते आईपीएल को हफ्तेभर के लिए स्थगित कर दिया गया है. सभी क्रिकेटर्स भारतीय सेना को सोशल मीडिया के जरिए भारतीय सेना की तारीफ और प्रार्थना कर रहे हैं. इस बीच हार्दिक पांड्या ने तो दिल ही जीत लिया. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं.
हार्दिक ने जीता दिल
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का वीडियो एयरपोर्ट का लग रहा है. एंट्री के वक्त हार्दिक गेट पर खड़े जवान को पहले सैल्यूट करते हैं और फिर हाथ मिलाते हैं, इसके बाद पीठ थपथपाते हुए निकल जाते हैं. हार्दिक पांड्या ने पहलगाम में हुए 22 अप्रैल के आतंकी हमले की निंदा की थी, इसके बाद भारतीय सेना को खूब सराहा. 7 मई को भारत ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिया. 
रद्द हुआ आईपीएल
8 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच जंग देखने को मिली थी. पाकिस्तान ने अचानक भारत पर ड्रोन अटैक कर दिया. जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. इसका प्रभाव आईपीएल 2025 पर भी देखने को मिला. आईपीएल को हफ्तेभर के लिए रद्द करने का फैसला लिया गया. एक हफ्ते बाद आईपीएल के नए शेड्यूल पर चर्चा की जाएगी. 

ये भी पढे़ं… ‘पाकिस्तान झेल नहीं पाएगा…’ सौरव गांगुली ‘दुश्मन’ की कर दी गजब बेइज्जती, आईपीएल पर भी दिया अपडेट
मुंबई का शानदार प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम पिछले साल संघर्ष करती नजर आई थी. आईपीएल 2024 में हार्दिक को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था. लेकिन इस सीजन मुंबई की टीम जीत के रथ पर सवार नजर आई है. हार्दिक की कप्तानी में टीम ने लगातार 6 जीत का रिकॉर्ड बनाया. हालांकि, टीम को पिछले मैच के अंत में हार का सामना करना पड़ा. 



Source link