Last Updated:December 24, 2025, 08:47 ISTGhaziabad News: नमो भारत ट्रेन में लड़का और लड़की के रोमांस वीडियो को सीसीटीवी से मोबाइल में रिकॉर्ड करने के आरोप में ट्रेन ऑपरेटर को बर्खास्त कर दिया गया है. इतना ही नहीं ट्रेन ऑपरेटर और गंदी हरकत करने वाले प्रेमी जोड़े के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है. ख़बरें फटाफटGhaziabad News: नमो भारत ट्रेन में रोमांस वीडियो वायरल गाजियाबाद. एनसीआरटीसी ने नमो भारत ट्रेन में एक प्रेमी जोड़े के रोमांस का वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के मामले में एक्शन लेते हुए ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. साथ ही ट्रेन ऑपरेटर और गंदी हरकत करने वाले प्रेमी जोड़े के खिलाफ भी मुरादनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
पूरी घटना 24 नवंबर को हुई थी. ट्रेन के प्रीमियम कोच में दुहाई और मुरादनगर स्टेशन के बीच प्रेमी जोड़े के रोमांस वीडियो को ऑपरेटर ने ट्रेन के लाइव सीसीटीवी फुटेज से अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था. उसके बाद उसने वीडियो को वायरल कर दिया था. इस मामले में ट्रेन ऑपरेटर और प्रेमी जोड़े के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 (सार्वजनिक जगह पर अश्लील काम करना), धारा 77 (झांकना/प्राइवेसी का उल्लंघन और आईटी एक्ट की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री फैलाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एफआईआर में ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ का नाम है, साथ ही उस अज्ञात लड़के और लड़की का भी जिक्र है. फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ऑपरेटर को नौकरी से निकाला
एनसीआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि ऑपरेटर को नौकरी से निकाल दिया गया है. उन्होंने बताया कि कंपनी के नियमों में साफ लिखा है कि कोई भी कर्मचारी सीसीटीवी फुटेज को रिकॉर्ड नहीं कर सकता और न ही किसी के साथ शेयर कर सकता है. साथ ही उन्होंने यात्रियों से अपील की कि सार्वजनिक परिवहन में अनुशासन और नियमों का पालन अनिवार्य है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब प्रेमी जोड़े ने शर्मनाक हरकत की उस वक्त कोच खाली था. गौरतलब है कि नमो भारत ट्रेन में हर स्टेशन और कंट्रोल रूम में 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी होती है.
About the AuthorAmit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताअमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ेंLocation :Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :December 24, 2025, 08:47 ISThomeuttar-pradeshनमो भारत ट्रेन रोमांस वीडियो: ट्रेन ऑपरेटर बर्खास्त, तीन के खिलाफ FIR

