Uttar Pradesh

नमक खरीदने से पहले हो जाएं सावधान! ब्रांडेड कंपनी के नाम पर मार्केट में बिक रहा है नकली सॉल्ट



नोएडा. नोएडा में दादरी थाने की पुलिस ने नकली नमक बनाने के धंधे का पर्दाफाश किया है. एवं इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20,400 नकली रैपर, 20,400 किलो ग्राम नकली टाटा नमक एवं 800 थैले लोकल नमक आदि बरामद किया है. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को टाटा कंपनी के अधिकारियों ने सूचना दी थी कि उनकी कंपनी के नाम से नकली नमक बनाया जा रहा है जिसके आधार पर पुलिस ने कस्बा दादरी में छापेमारी की. कुमार के अनुसार छापेमारी के दौरान पुलिस ने मुकेश कंसल तथा जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से 20,400 किलो नकली टाटा नमक, 800 थैले लोकल नमक, 25 हजार टाटा नमक की खाली रैपर, चार बैटरी, एक सिलाई मशीन, एक पैकिंग की मशीन, एक वजन करने वाली मशीन तथा इस फैक्ट्री से नकली नमक की आपूर्ति में प्रयोग होने वाला एक ट्रक बरामद किया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग टाटा कंपनी के नाम से नकली नमक बनाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचते हैं.
संयुक्त कार्रवाई के बाद यह सफलता हाथ लगी हैबता दें नोएडा में इन दिनों अपराध के मामले बढ़ गए हैं. कुछ देर पहले खबर सामने आई थीकि गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन पाताल शुरू किया है. इस ऑपरेशन के तहत गाजियाबाद पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. कहा जा रहा है कि भारी तादाद में अवैध असलहे बरामद किए गए हैं. खास बात यह है कि देहात क्षेत्र में अलग- अलग थाना क्षेत्रों से भारी तादाद में अवैध असलहे बरामद किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने अवैध असलहे बनाने की फैक्ट्री का भी खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, तकरीबन 75 तमंचे के साथ- साथ कुछ अधबने असलहे भी बरामद किए गए हैं. वहीं, ऑपरेशन के दौरान कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, थाना मसूरी, मोदीनगर, सदर कविनगर और थाना इंदिरापुरम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद यह सफलता हाथ लगी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida news, Noida Police, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : May 27, 2022, 00:03 IST



Source link

You Missed

Jharkhand migrants in Tunisia receive dues, set to return home on November 5 after L&T intervention
Top StoriesNov 2, 2025

झारखंड के ट्यूनीशिया में बसे प्रवासियों को एलएंडटी की मध्यस्थता के बाद 5 नवंबर को ड्यूटी मिली, अब घर वापसी की तैयारी

भारतीय श्रमिकों ने ट्यूनीशिया में अपने स्थायित्व के लिए आभार व्यक्त किया और लार्सन एंड टुब्रो के नाम…

JDU candidate Anant Singh, aides remanded to 14-day judicial custody over Jan Suraaj supporter's murder
Top StoriesNov 2, 2025

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, उनके सहयोगियों को 14 दिनों की न्यायिक कारावास में भेजा गया है, जान सुराज समर्थक की हत्या के मामले में

पटना की एक अदालत ने शनिवार रात को जेडीयू के उम्मीदवार और मोकामा सीट से पूर्व विधायक अनंत…

Scroll to Top