Uttar Pradesh

नली-गली से लेकर डेयरी प्लांट तक, नवरात्र में CM योगी गोरखपुर को देंगे करोड़ों रुपये का उपहार



गोरखपुर. शारदीय नवरात्र के पहले दिन 15 अक्टूबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को 233.20 करोड़ रुपये का उपहार देंगे. मुख्यमंत्री नगर निगम के 189 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं 114 कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा सीएम की मौजूदगी में नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) और नगर निगम के बीच कूड़े से चारकोल बनाने के प्लांट की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर होगा.

रविवार को नगर निगम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम 11 बजे से होगा. शिलान्यास व लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों महानगर क्षेत्र को सड़क, नाली, पेयजल, पथ प्रकाश जैसे बुनियादी विकास कार्यों की सौगात मिलेगी. इसके साथ ही कूड़े से चारकोल बनाने की परियोजना को भी गति मिलेगी. इसके लिए एनटीपीसी ने पहल की है. एनटीपीसी, नगर निगम की तरफ से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सहजनवा के सुथनी में ली गई जमीन पर 255 करोड़ रुपये की लागत से 500 टन प्रतिदिन की क्षमता का चारकोल प्लांट लगाएगा.

चारकोल बनाने के लिए कूड़े की व्यवस्था नगर निगम की तरफ से की जाएगी. परियोजना का प्रस्तुतिकरण मुख्यमंत्री के समक्ष हो चुका है. रविवार को एनटीपीसी और नगर निगम के अधिकारी मुख्यमंत्री के सामने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे. नगर निगम के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैंक रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के परिसर में पहुंचेंगे. वो यहां बैंक के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे. गोरखपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार (16 अक्टूबर) को अपराह्न तीन बजे गीडा के सेक्टर 26 में मेसर्स सीपी मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (ज्ञान डेयरी) के प्लांट का लोकार्पण करेंगे.

इस परियोजना में 113.80 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. इससे 300 लोगों के लिए प्रत्यक्ष और 1500 लोगों के लिए परोक्ष रोजगार सृजित हुआ है. इस डेयरी प्लांट की स्थापना भूखण्ड प्राप्त करने के 15 माह के भीतर हुआ है. इस प्लांट में प्रतिदिन 5 लाख लीटर दूध की खपत होगी जिसमें से 3 लाख लीटर दूध की पैकेजिंग होगी और 2 लाख लीटर दूध का उपयोग अन्य दुग्ध उत्पादों के लिए किया जाएगा. दूध आपूर्ति प्राप्त करने के लिए ज्ञान डेयरी गोरखपुर-बस्ती मंडल में 5000 कलेक्शन सेंटर खोलेगी. डेयरी की इस परियोजना से पशुपालकों की आय में भी वृद्धि होगी.
.Tags: CM Yogi Adityanath, UP news, Yogi Aditya NathFIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 23:26 IST



Source link

You Missed

US taxpayer aid to Gaza allegedly diverted to Hamas, USAID OIG probes
WorldnewsNov 4, 2025

अमेरिकी करदाताओं की सहायता गाजा को कथित तौर पर हामास को दी गई, यूएसएआईडी ओआईजी जांच कर रहा है

आजकल इज़राइल और हमास के बीच शांति समझौता जारी है, लेकिन अमेरिकी सरकार के सहयोग से चलने वाली…

Who Was Dick Cheney Vice President for? This Is Whom He Served With – Hollywood Life
HollywoodNov 4, 2025

डिक चेनी के लिए कौन उपराष्ट्रपति थे? यह कौन था जिसके साथ उन्होंने काम किया – हॉलीवुड लाइफ

चेनी का निधन: अमेरिकी इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति का अंतिम संस्कार 3 नवंबर 2025 को, पूर्व उपराष्ट्रपति…

केवलादेव पार्क में पहली बार दिखा दुर्लभ हिमालयन रूबी थ्रोट पक्षी
Uttar PradeshNov 4, 2025

अयोध्या की आस्था, इतिहास और रहस्य को समेटे रामकोट मोहल्ला, जानें इसकी विशेषता

अयोध्या नगरी अपने मंदिरों और धार्मिक स्थलों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है, लेकिन यहां का रामकोट मोहल्ला…

Scroll to Top