Uttar Pradesh

निवेशकों और प्रशासन को एक मंच पर लाया बुंदेलखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स, शंकाओं का हुआ समाधान



शाश्वत सिंह/झांसी. झांसी में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. डिफेंस कॉरिडोर और बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी जैसे यूपी सरकार के प्रयासों के चलते झांसी में देश विदेश के कई बड़े समूह निवेश की योजना बना रहे हैं. ऐसे निवेशकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए झांसी में बुंदेलखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स और सरकार के विभिन्न विभागों ने एक संयुक्त मीट कार्यक्रम का आयोजन किया. इस आयोजन में देश-विदेश से आये उद्यमियों, बड़े कारोबारी समूहों के प्रतिनिधि, उद्योग विभाग, राजस्व विभाग, पर्यटन विभाग, बैंक, जिला प्रशासन आदि के अफसर मौजूद रहे.इस मीट में उद्यमियों ने अपनी शंकाओं से जुड़े सवाल भी अफसरों के सामने रखे. उद्यमी और निवेशक सन्तोष मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी उद्यमियों की मुलाकात हुई है और वे लगातार निवेशकों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. झांसी प्रशासन ने उद्यमियों के लिए जो प्रयास किए हैं वह भी सराहनीय है. झांसी के कमिश्नर डॉ आदर्श सिंह ने बताया कि झांसी में इन्वेस्टर्स समिट से जुड़ा यह तीसरा कार्यक्रम है. निवेशक यहां निवेश को लेकर इच्छुक हैं. हाल ही में बीडा की घोषणा हुई है और उस पर भी बहुत जल्द काम शुरू होने जा रहा है. इससे भी निवेशकों को फायदा होगा.निवेशकों के लिए तैयार हो रही झांसीझांसी के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि हर विभाग से नोडल ऑफिसर को नामित कर दिया गया है. जो सीधे निवेशकों से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान करें. इसके साथ ही जो नए लोग झांसी आयेंगे उनके परिवार के लिए जो सुविधाएं चाहिए उन पर भी काम किया जा रहा है. रिक्रिएशनल सेंटर, मॉल, कन्वेंशन हॉल जैसी सुविधाएं बनाई जा रही हैं. जेडीए द्वारा नया झांसी नाम से एक आवासीय योजना भी बनाई जा रही है. बुंदेलखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव धीरज खुल्लर ने कहा कि झांसी और बुंदेलखंड का विकास हो सके यह सबकी इच्छा है. इस प्रकार के आयोजन उस दिशा में एक सार्थक कदम है..FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 20:24 IST



Source link

You Missed

किस यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था 'आतंकी डॉक्‍टर', खुद कहां से किया MBBS
Uttar PradeshNov 11, 2025

दलमंडी की इतिहास में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की दादी जड़दानबाई के समारोहों में राजाओं और सम्राटों की भीड़ जमा होती थी

वाराणसी: बनारस का दालमंडी एक ऐसी जगह है जो इतिहास के पन्नों में एक अलग पहचान रखती है।…

Scroll to Top