Uttar Pradesh

निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट परिसर में खून से लथपथ मिला युवक का शव, अज्ञात आरोपियों की तलाश में पुलिस



पप्पू पाण्डेय/अमेठी: उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी में देर रात बारात गए एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ समेत स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. गंभीर रूप से घायल मृतक के चचेरे भाई को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि दोनों चचेरे भाई देर रात बैठकर शराब पी रहे थे जहां दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया जिसमे एक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. एक आशंका ये भी जताई जा रही है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दोनों भाइयों पर हमला किया गया जिसमें एक कि मौत हो गई जबकि जबकि गंभीर रूप से घायल हो गया.

कलक्ट्रेट परिसर में मिला शवदरअसल, ये पूरा मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र के जेठूपुर वार्ड न दो का है. जहां के रहने वाले सुरेश विश्वकर्मा के यहां देर रात मुंशीगंज थाना क्षेत्र के पूरे भगवानदीन त्रिलोकपुर से बारात आई थी. इसी बारात में शामिल होने दिव्यांग रामचंद्र विश्वकर्मा उर्फ रिंकू विश्वकर्मा आया था. आज सुबह घर के सामने निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट परिसर में रिंकू का खून से लथपथ शव पड़ा था.

आपके शहर से (अमेठी)

उत्तर प्रदेश

लखनऊ पहुंची हल्दीघाटी की मिट्टी, मेवाड़ के राजा की इस बात पर भावुक हुए शहर वासी

Success Story: पिता की एक दिन की कमाई ₹500, एक बेटा PhD स्कॉलर, दूसरे को मिला 65 लाख का जॉब ऑफर

Amethi News : इस बाजार में शादी विवाह से जुड़े सभी सामानों को खरीद सकते हैं आप

Barabanki Crime News: बंजारा गैंग के 10 शातिर गिरफ्तार, 6 लाख नगदी समेत कई आभूषण बरामद

Pilibhit News: संरक्षित करने के बावजूद इस ऐतिहासिक धरोहर को भूला पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, जानिए पूरा मामला

फायरिंग से दहला बुलंदशहर कोर्ट परिसर, हत्यारोपी से बदला लेने पहुंचा था ‘भाई’

सुल्तानपुर में साइकिल सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

महामृत्युंजय धाम की महिमा है अपार, एक साथ भोलेनाथ के इतने स्वरूप के कर सकते हैं दर्शन

23 मई की शाम…3 ग्रह होंगे करीब, वर्षों बाद बन रहा संयोग, किसी को मिलेगी प्रॉपर्टी तो किसी को प्रसिद्धि

पीलीभीत में सड़क किनारे मिला 14 वर्षीय युवक का शव, परिजनों ने कहा घर से राशन लेने निकला था प्रेमपाल

उत्तर प्रदेश

बारात में शामिल होने आए कुछ महिलाएं शौच के लिए गई तो उनकी नजर रिंकू पर पड़ी जिसके बाद बड़ी संख्या में परिजन और रिश्तेदार मौके पर पहुचे और पुलिस को सूचना दी गई. वहीं सूचना मिलते ही गौरीगंज पुलिस के साथ सीओ मयंक द्विवेदी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. घटना स्थल के पास ही एक बाइक भी मिली, जिस पर खून लगा हुआ था.

दोनों भाइयों में हुआ था विवादवहीं देर रात गंभीर रूप से घायल मृतक का चचेरा भाई शिव मूरत विश्वकर्मा घर पहुंचा, जिसे परिजन इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में गए जहां से उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि देर रात दोनों भाई बारात स्थल से दूर निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट परिसर में शराब पीने बैठे थे. जहां किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ जिसमें एक कि मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं दूसरी तरफ घटनास्थल से शराब की पांच गिलासे भी मिली हैं जिससे इस बात भी की आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात हमलावरों द्वारा दोनों भाइयों पर हमला किया गया जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस दोनों एंगलों से मामले की जांच कर रही है.

वहीं मृतक के छोटे भाई ने कहा कि उसका भाई कल किसी के साथ बारात में शामिल होने गौरीगंज के जेठूपुर आया था. जहां उसकी किसी के साथ लड़ाई हुई जिसमें उसकी मौत हो गई है. वही शादी वाले घर के परिजन ने कहा कि उनके यहां कल बारात आई थी और वो उसी में व्यस्त थे. आज सुबह जब घर की औरतें शौच करने के लिए गई तो देखा कि रिंकू का शव पड़ा है जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

वहीं पूरे मामले पर अमेठी पुलिस अधीक्षक इलामारन ने कहा कि सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली कि रिंकू का शव पड़ा है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है जिस पर मुक़दमा दर्ज किया जा रहा है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है.
.Tags: Amethi news, Crime News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : May 22, 2023, 22:11 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के उड़े परखच्चे, छह लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए, छह लोगों की मौके…

Protests at SVU After Female Students Complain of Harassment by Professor
Top StoriesNov 4, 2025

SVU में प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ हिंसक व्यवहार के आरोपों के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए।

तिरुपति: श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में तिरुपति में चार महिला छात्रों ने एक मनोविज्ञान प्रोफेसर के खिलाफ उत्पीड़न का…

Scroll to Top