Uttar Pradesh

NIRF Ranking 2024: एनआईआरएफ रैंकिंग में कहां हैं यूपी बिहार, किस कॉलेज-यूनिवर्सिटी का है नाम?

NIRF Ranking 2024: केंद्र सरकार की ओर से एनआईआरएफ रैंकिंग जारी कर दी गई है. इस रैंकिंग में यूनिवर्सिटी से लेकर कॉलेज तक की लिस्‍ट जारी की गई है, इसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत कई कैटेगरीज की लिस्‍ट घोषित की गई है. इसमें देश भर के कॉलेज व यूनिवर्सिटी शामिल हैं. ऐसे में आइए देखते हैं कि एनआईआरएफ रैंकिंग में यूपी-बिहार के कौन कौन से संस्‍थानों को स्‍थान मिला है.

टॉप 10 यूनिवर्सिटी में बिहार से एक भी नहींएनआईआरएफ रैंकिंग में जारी की गई टॉप 10 यूनिवर्सिटी में यूपी से सिर्फ दो यूनिवर्सिटी को ही जगह मिली है. उत्‍तर प्रदेश की बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी को इस लिस्‍ट में पांचवे नंबर पर रखा गया है, वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को आठवां स्‍थान मिला है. इस तरह यूपी से सिर्फ इन दो यूनिवर्सिटीज को एनआईआरएफ रैंकिंग में स्‍थान मिला है. अगर बिहार की बात करें, तो यहां की किसी भी यूनिवर्सिटी को टॉप 10 में जगह नहीं मिली है. टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्‍ट में सबसे ऊपर आईआईएससी (IISC), बेंगलुरु है इसके बाद दूसरे नंबर पर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), नई दिल्ली है. तीसरे नंबर पर जामिया मिल्लिया इस्मालिया, नई दिल्ली है. मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन मणिपाल को चौथा स्‍थान मिला है. इसी तरह छठवें नंबर पर यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली (DU), नई दिल्ली, सातवें नंबर पर अमृता विश्व विद्यापीठ कोयंबटूर, नौवें नंबर पर जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता, दसवें स्‍थान पर वेल्लोर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नलॉजी, वेल्लोर का नाम है.

देश के टॉप 10 कॉलेजों में नहीं है यूपी-बिहारएनआईआरएफ रैंकिंग में जो टॉप 10 कॉलेजों की लिस्‍ट दी गई है. उसमें यूपी बिहार के एक भी कॉलेज शामिल नहीं है. इसमें 6 कॉलेज तो सिर्फ दिल्‍ली से ही है. इसके बाद अलावा बाकी के चार कोलकाता, कोयंबटूर, चेन्‍नई से हैं. उसमें भी दो कॉलेज कोलकाता के हैं. इस लिस्‍ट में सबसे पहला नाम हिन्दू कॉलेज, दिल्ली का है. उसके बाद क्रमश: मिरांडा हाउस, दिल्ली, सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली, रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द सेंटेनरी कॉलेज, कोलकाता, आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली, सेंट जेवियर कॉलेज कोलकाता, PSGR कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वुमेन, कोयंबटूर, लोयोला कॉलेज, चेन्नई, किरोड़ी मल कॉलेज, दिल्ली, लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन, दिल्ली के नाम शामिल हैं.
Tags: Aligarh Muslim University, Allahabad university, Banaras Hindu University, Education, Education news, Patna universityFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 09:13 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 13, 2025

कोडीन कफ सिरप केस: बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की आलीशान कोठी पर एसटीएफ का छापा, देखकर उड़े होश

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध कोडीन-आधारित कफ सिरप रैकेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले उत्तर प्रदेश में कई…

Scroll to Top