Health

nipah virus cause 2 death in kerala state on alert be careful of these symptoms | केरल में फिर जागा निपाह वायरस, दो मौत के बाद अलर्ट जारी, इन लक्षणों से रहें सावधान



केरल में कुछ ही दिनों में निपाह वायरस से दूसरी मौत की खबर आई है, जिसके बाद अधिकारियों ने छह जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. स्वास्थ्य अधिकारी वायरस के और प्रसार को रोकने के लिए निगरानी, रोकथाम के उपाय और संपर्कों का पता लगाने की प्रक्रिया तेज कर रहे हैं. पिछले तीन सालों में इस वायरस से मरने वालों की संख्या कोविड-19 से होने वाली मौतों से तुलना में ज्यादा देखी गयी. 
इसे भी पढ़ें- 44.9 करोड़ लोग मोटापे की लाइन में, भारत सरकार का फैसला, समोसे-जलेबी पर लगेगा ‘Warning’ लेबल
 
क्या है निपाह वायरसनिपाह वायरस मुख्य रूप से फल खाने वाले चमगादड़ों से फैलता है, लेकिन सूअर, कुत्ते, बिल्ली जैसे अन्य जानवरों से भी फैल सकता है. इसका इंफेक्शन गंभीर लक्षण पैदा करता है, जिसमें मौत भी शामिल है. इसके लिए कोई दवा या टीका नहीं है. यह एशिया, खासकर बांग्लादेश और भारत में ज्यादा कॉमन है. 1999 में इसका पहला मामला सामने आया था. 
निपाह वायरस के शुरुआती लक्षण
बुखारसिरदर्दसांस लेने में दिक्कतखांसी और कफदस्तउल्टीमांसपेशियों में ऐंठन
इंफेक्शन के संकेत कितने दिनों में नजर आते हैं
लक्षण आमतौर पर वायरस के संपर्क में आने के चार से 14 दिनों के भीतर शुरू हो जाते हैं. शुरुआत में बुखार या सिरदर्द होना और बाद में खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसी श्वसन संबंधी समस्याएं होती है. गंभीर मामलों में, व्यक्ति को मस्तिष्क संक्रमण (एन्सेफलाइटिस) हो सकता है, जो एक जानलेवा कंडीशन है.  

FAQ
सवाल- निपाह वायरस का दूसरा नाम क्या है?जवाब- निपाह वायरस को हेनिपावायरस निपाहेंस के नाम से भी जाना जाता है. 
सवाल- निपाह वायरस कैसे फैलता है?जवाब- निपाह वायरस आमतौर पर जानवरों से इंसानों में फैलता है. लेकिन संक्रमित व्यक्त के संपर्क में आने से भी यह वायरस आपके शरीर में प्रवेश कर सकता है.
सवाल- निपाह वायरस का इलाज क्या है?जवाब- निपाह वायरस का कोई ठोस इलाज नहीं है. हेल्थ एक्सपर्ट लक्षणों और इसकी गंभीरता के आधार पर इलाज के विकल्प चुनते हैं.  सवाल- निपाह वायरस के इंफेक्शन से जिंदा बचने की संभावना कितनी है?जवाब- हां, निपाह वायरस के इंफेक्शन से व्यक्ति जिंदा बच सकता है. लेकिन 40% से 75% लोगों की मौत हो जाती है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
 
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

उत्तर प्रदेश राजनीति: मेरी आर्थिक स्थिति खराब है… मेरठ पहुंचे आजम खान का फिर दर्द सामने आया, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

मेरठ पहुंचे आजम खान का फिर छलका दर्द मेरठ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री…

Scroll to Top