Uttar Pradesh

NIOS Recruitment 2023 Sarkari Naukri 2023: 2 लाख की सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो बिना देर किए यहां करें आवेदन, कल से ऐसे करें अप्लाई



NIOS Recruitment 2023 Apply Online: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के अधीन राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. NIOS ने ग्रुप A, B और C के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 दिसंबर, 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर यानी कल से nios.ac.in पर शुरू होगी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, जनसंपर्क अधिकारी, शैक्षणिक अधिकारी, सहायक निदेशक और अन्य सहित कुल 62 पद भरे जाने वाले हैं. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की तैयारी में हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को पढ़ें.

इन पदों पर होगी बहालीडिप्टी डायरेक्टर (कैपेसिटी बिल्डिंग सेल)-01डिप्टी डायरेक्टर (एकेडमिक)-01असिस्टेंट डायरेक्टर (प्रशासन)-02शैक्षणिक अधिकारी-04अनुभाग अधिकारी-02जनसंपर्क अधिकारी-01ईडीपी पर्यवेक्षक-21ग्राफिक आर्टिस्ट-01जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)-01सहायक-04स्टेनोग्राफर-03जूनियर असिस्टेंट-10मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)-11

फॉर्म भरने के लिए क्या है योग्यताशैक्षणिक अधिकारी (पैरामेडिकल पाठ्यक्रम)-(i) कम से कम 55% अंक (बी+) या इसके समकक्ष ग्रेड और अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विषय में मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.(ii) कंप्यूटर ऑपरेशन का नॉलेज होना चाहिए.(iii) अंग्रेजी और हिंदी भाषा का वर्किंग नॉलेज होना चाहिए.ग्राफिक आर्टिस्ट1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से फाइन आर्ट में डिप्लोमा के साथ सेकेंड क्लास में ग्रेजुएट होना चाहिए.2. मान्यता प्राप्त किसी प्रतिष्ठित संस्थान से मल्टीमीडिया में सर्टिफिकेट होना चाहिए.3. कंप्यूटर एनिमेशन/मल्टीमीडिया पैकेज तैयार करने में प्रोफिशिएंसी होनी चाहिए.4. हिंदी और अंग्रेजी का वर्किंग नॉलेज होना चाहिए.असिस्टेंट-1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए.2. कार्यालय प्रक्रिया, टिप्पण, प्रारूपण में प्रवीणता, सरकारी नियमों और विनियमों का ज्ञान3. कम से कम 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे की स्पीड से कंप्यूटर पर काम करने का अनुभव4. हिंदी और अंग्रेजी का वर्किंग नॉलेज होना चाहिए.यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकNIOS Recruitment 2023 नोटिफिकेशनNIOS Recruitment 2023 अप्लाई करने का लिंक

चयन होने पर मिलेगी सैलरीडिप्टी डायरेक्टर (कैपेसिटी बिल्डिंग सेल)-लेवल-12 (₹78800-209200)डिप्टी डायरेक्टर (शैक्षणिक)-स्तर-12 (₹78800-209200)असिस्टेंट डायरेक्टर (प्रशासन)-लेवल-11 (₹67700-208700)एकेडेमाइक अधिकारी-स्तर-10 (₹56100-177500)अनुभाग अधिकारी-स्तर-7 (₹44900-142400)जनसंपर्क अधिकारी-स्तर-7 (₹44900-142400)ईडीपी पर्यवेक्षक-स्तर-6 (₹35400-112400)ग्राफिक कलाकार-स्तर-6 (₹35400-112400)जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)-लेवल-6 (₹35400-112400)असिस्टेंट-स्तर-4 (₹25500-81100)स्टेनो-स्तर-4 (₹25500-81100)जूनियर असिस्टेंट-स्तर-2 (₹19900-63200)मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)-लेवल-1 (₹18000-56900)

ये भी पढ़ें…भारत सरकार में बिना परीक्षा ऑफिसर बनने का मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यताभारतीय डाक जीडीएस भर्ती की 5वीं मेरिट लिस्ट जल्द, इस Direct Link से करें चेक
.Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs newsFIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 09:48 IST



Source link

You Missed

Uttarakhand Assembly’s special session on 25-year journey adjourned amid heated exchanges
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष सत्र में 25 साल की यात्रा पर चर्चा के दौरान हुई गर्मागर्म बहस के बीच समाप्त हुआ।

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष बैठक, जिसमें राज्य के 25 वर्षों के विकास यात्रा और भविष्य के रोडमैप पर…

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: ECI officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में वोटों के दुरुपयोग के आरोपों को राहुल के दावों का कोई आधार नहीं: चुनाव आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के मतदान प्रबंधन के आरोप को “अनुमानित” बताया गया है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता…

Scroll to Top