निकल पड़े काले मेघ, आसमान से आएगी ऑफत, IMD ने जारी किया अलर्ट

admin

authorimg

बनारस. उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर फिर अच्छी खबर सामने आई है.सावन के बाद अब भादो महीने में भी झमाझम बारिश के आसार दिख रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. संभावना ये भी जताई गई है आज कई जिलों में आकाशीय बिजली भी कहर बनकर गिर सकती है. ऐसे में मौसम का मजा लेने के साथ लोगो को थोड़ा सतर्क रहने की भी जरूरत है.

लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, 12 अगस्त को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग में बारिश के लिए काले काले मेघ निकल पड़े है.मौसम विभाग ने 18 जिलों में झमाझम बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, सहारनपुर और बिजनौर शामिल है.

38 जिलों में बिजली गिरने की संभावना
वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को 38 से ज्यादा जिलों में बिजली गिरने को लेकर भी चेतावनी जारी की है. इनमें वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, बस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, शामली, पीलीभीत, बहराइच समेत आस पास के जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.

लखनऊ और नोएडा में भी मौसम लेगा यूटर्नमंगलवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा.यहां बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. इसके साथ ही यहां बूंदाबांदी भी हो सकती है. अगले 24 घण्टे में यहां मौसम और खुशनुमा होगा. वहीं नोएडा में भी थोड़े बादल छाए रहेंगे. गाजियाबाद में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान जताया गया है.

बढ़ेगा बादलों की आवाजाहीबनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 24 घण्टे में प्रदेश में मॉनसूनी बादलों की आवाजाही बढ़ेगी. जिसके कारण अच्छी बारिश की संभावना अगले 3 से 4 दिनों तक रहेगा.ऐसे में तापमान में भी गिरावट आएगी.

Source link