Nikki Murder Live Update: बेटे का रो-रोकर बुरा हाल, आरोपी ससुरालियों की तलाश में जुटी नोएडा पुलिस

admin

बोरिंग खाने से हैं परेशान? बनाएं यह टेस्टी पोहा पुलाव, स्वाद-सेहत में है जबरदस

Last Updated:August 24, 2025, 07:34 ISTNikki Murder Live Update: ग्रेटर नोएडा से पति और उसके ससुरालियों महिला को जिंदा जला दिया. 21 अगस्त को निक्की नाम की महिला को उसके ही पति और ससुराल वालों ने आग लगाकर मौत के घाट उतार दिया. आरोप है कि 35 लाख रुपये…और पढ़ेंग्रेटर नोएडा: बेटे के सामने जिंदा जला दी गई निक्की पायला. (फाइल फोटो)ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए एक महिला को जिंदा जला दिया गया. आरोप है कि निक्की नाम की महिला को उसके पति विपिन और ससुराल वालों ने 35 लाख रुपये की दहेज मांग पूरी न होने जिंदा जला दिया. यह पूरी वारदात निक्की के मासूम बेटे के सामने हुई, जिसने बाद में बताया कि पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाकर मार डाला. घटना के बाद बेटे का रो रोकर बुरा हाल है. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों जिनमें जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर शामिल हैं. उनकी तलाश जारी है. यह वारदात पिछले 21 अगस्त को हुई थी. इस मामले ने  पूरे शहर में सनसनी फैला दी है. इस घटना की ताजा अपडेट जानने के लिए बने रहें न्यूज-18 हिंदी के साथ.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :August 24, 2025, 07:29 ISThomeuttar-pradeshबेटे का रो-रोकर बुरा हाल, आरोपी ससुरालियों की तलाश में जुटी नोएडा पुलिस

Source link