Uttar Pradesh

Nikki Murder Case: अय्याश था विपिन? दूसरी लड़की से अफेयर! वीडियो हो चुका है वायरल, खूब हुई थी पिटाई

Last Updated:August 25, 2025, 05:44 ISTNikki Murde Case News: निक्की हत्याकांड का मुख्य आरोपिन विपिन भाटी का साल 2024 में एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में विपिन भाटी किसी दूसरी लड़की के साथ कार में घूम रहा था. विपिन की गिरफ्तारी के बाद …और पढ़ेंअपनी पत्नी निक्की को दहेज की लालच में जलाकर मारने के आरोपी विपिन भाटी की नोएडा पुलिस से मुठभेड़ हो गई.नोएडाः अपनी पत्नी निक्की को दहेज की लालच में जलाकर मारने वाले विपिन भाटी अब पुलिस की गिरफ्त में है. विपिन एनकाउंटर में गोली लगने से घायल हो गया है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. एक तरफ जहां हत्यारोपित विपिन अपने आप को बेकसूर बता रहा है. वहीं दूसरी तरफ मृतक निक्की के परिजन विपिन पर बेटी को जलाकर मार देने का आरोप लगा रहे हैं. विपिन इससे पहले भी सुर्खियों में रह चुका है और उसका वीडियो भी वायरल हो चुका है, जिसमें उसकी जमकर पिटाई हो रही है.

दूसरी लड़की के साथ घूम रहा था विपिनमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2024 में विपिन किसी लड़की के साथ कार में घूम रहा था, तभी उसके परिजनों ने उसे देख लिया और बीच सड़क पर ही विपिन की पिटाई कर दी. तब विपिन की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. विपिन दिल्ली में एक लड़की के साथ कार में घूम रहा था, जिसे उसके परिजनों ने देख लिया था और वहीं मौके पर ही पिटाई कर दी.

विपिन भाटी-नोएडा पुलिस का एनकाउंटर
बता दें की बीते रविवार को ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौराहे पर विपिन भाटी और नोएडा पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. विपिन पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वो नहीं रुका. इसके बाद पुलिस ने पैर में गोली मारकर विपिन भाटी को फिर से गिरफ्तार कर लिया.

विपिन फिलहाल पुलिस के गिरफ्त मेंपुलिस के मुताबिक विपिन को कासना पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए ले जाया गया था. इस दौरान उसने हिरासत से भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसे रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की और सिरसा चौराहे तक पीछा किया. विपिन को रोकने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी. यह गोली विपिन के पैर में जाकर लगी थी. बता दें कि इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है.Prashant RaiPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ेंPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :August 25, 2025, 05:44 ISThomeuttar-pradeshअय्याश था विपिन? दूसरी लड़की से अफेयर! वीडियो हो चुका है वायरल, खूब हुई पिटाई

Source link

You Missed

BJP leads in dynastic politics in upcoming Maharashtra local body polls
Top StoriesNov 20, 2025

महाराष्ट्र आगामी जिला परिषद चुनावों में भाजपा का वंशवादी राजनीति में नेतृत्व

महाराष्ट्र में इस साल डायनेस्टिक पॉलिटिक्स की एक निराशाजनक प्रवृत्ति देखी गई, जिसमें कम से कम 33 बीजेपी…

authorimg
Uttar PradeshNov 19, 2025

बनारस में फिर मिली 2 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित सिरप, 100 करोड़ वाले से हो सकता है कनेक्शन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के रोहनिया थाना क्षेत्र में स्थित एक गोदाम में बुधवार को छापेमारी के…

Scroll to Top