Sports

nicholas pooran hits monstrous six of 106 meter ball out of chinnaswamy stadium watch unbelievable video | Nicholas Pooran Six: निकोलस पूरन ने ठोका 106 मीटर का गगनचुंबी छक्का, मैदान के बाहर पहुंची गेंद; वीडियो वायरल



Nicholas Pooran 106m six: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज करते हुए आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 28 रन से रौंद दिया. इस मैच में LSG के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने घातक बल्लेबाजी की. उन्होंने एक गेंद तो स्टेडियम के बाहर ही पहुंचा दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 181 रन का स्कोर खड़ा किया. निकोलस पूरन ने आतिशी 40 रन की पारी खेली. टारगेट के पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 153 रन पर ऑलआउट हो गई.
पूरन का मॉन्स्टर सिक्स
दरअसल, पहली पारी के 19वें ओवर में निकोलस पूरन ने 106 मीटर का लंबा छक्का ठोका. RCB के तेज गेंदबाज रीस टॉपली यह ओवर फेंक रहे थे. ओवर की तीसरी गेंद पर टॉपली ने शॉर्ट लेंथ गेंद फेंकी, जिसपर पूरन टूट कर पड़े और दमदार पुल शॉट लगते ही गेंद को स्टेडियम के बाहर ही पहुंचा दिया. इतना ही नहीं पूरन ने इस ओवर में लगातार तीन छक्के ठोके. उन्होंने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर यह शॉट लगाए. 106 मीटर के शॉट के साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2024
पूरन ने खेली आतिशी पारी
निकोलस पूरन ने इस मैच में टीम के लिए बेहद जरूरी रन बनाए. आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए इस विंडीज के धाकड़ बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 21 गेंदों में नाबाद 40 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी में 5 छक्के और 1 चौका भी शामिल रहा. पूरन ने रीस टॉपली के 19वें ओवर में 3, जबकि पारी का आखिरी ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज के आखिरी ओवर में दो छक्के लगाए.



Source link

You Missed

India, US to hold trade talks amid tariff row, strain over Russian oil purchases
Top StoriesSep 15, 2025

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद और रूसी तेल खरीद के कारण तनाव के बीच व्यापार चर्चाएं होंगी ।

अमेरिकी और भारतीय कारोबारी बाधाओं को दूर करने के लिए वार्ता जारी रहेगी। इस वार्ता में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल…

Scroll to Top