Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 के 64वें मैच में निकोलस पूरन ने तूफानी बैटिंग की. उन्होंने गुरुवार (22 मई) को लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी अर्धशतक लगाया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पूरन ने 27 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 5 छक्के लगाए. पूरन का स्ट्राइक रेट 207.41 का रहा. वेस्टइंडीज के खूंखार बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान एक स्पेशल उपलब्धि हासिल कर ली.
पूरन के 100 छक्के
निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए आईपीएल में 100 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए तीन छक्कों की जरूरत थी. पूरन ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर साई किशोर को सिक्स मारा. इसके साथ ही उनके लखनऊ के लिए 100 छक्के पूरे हो गए. इस मामले में उनके बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस हैं. उन्होंने लखनऊ के लिए 56 छक्के लगाए हैं. पूर्व कप्तान केएल राहुल ने 53 छक्के लगाए हैं. ये दोनों बल्लेबाज अब लखनऊ की टीम में नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास के 5 सबसे ‘बुजुर्ग’ कप्तान, राहुल द्रविड़ से आगे निकल गया यह दिग्गज खिलाड़ी
लखनऊ के लिए आईपीएल में सर्वाधिक छक्के
निकोलस पूरन – 102मार्कस स्टोइनिस – 56केएल राहुल – 53क्विंटन डी कॉक – 40आयुष बदोनी – 38
पूरन के सीजन में 500 रन पूरे
पूरन ने सीजन में अपना पांचवां अर्धशतक लगाया. इसके अलावा उनके 500 रन भी पूरे हो गए. वह 13 मैचों की 13 पारियों में 511 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस सीजन में 46.45 की औसत और 198.83 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. पूरन ने सीजन में 44 चौके और 40 छक्के उड़ाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच गुजरात टाइटंस की जर्सी का रंग क्यों बदला? इसके पीछे का रहस्य जानकर हो जाएंगे हैरान
पूरन के नाम एक और रिकॉर्ड
पूरन ने अपनी पारी के दौरान एक और उपलब्धि हासिल की. वह एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 25 या उससे कम गेंदों में 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने पांचवीं बार आईपीएल इतिहास में ऐसा किया है. पूरन ने इस मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रैविस हेड और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को पीछे छोड़ा. हेड ने 2024 और पाटीदार ने भी 2024 में 4-4 बार ऐसा किया था.