नहीं थम रही सूर्या की ‘आग’… सालों नहीं टूटेगा ये ‘महारिकॉर्ड’, IPL इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा| Hindi News

admin

नहीं थम रही सूर्या की 'आग'... सालों नहीं टूटेगा ये 'महारिकॉर्ड', IPL इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा| Hindi News



RR vs MI: आईपीएल 2025 में टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रचंड फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक के बाद एक शानदार पारियों को अंजाम दिया है. गुजरात के खिलाफ मुकाबले में भी स्काई ने 35 रन की धुआंधार पारी खेली. लगातार 12वें मैच में उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया है जो आईपीएल के इतिहास में नहीं हुआ. आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव टॉप पर काबिज हैं. 
गुजरात के खिलाफ संभाला मोर्चा
गुजरात के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला. टीम के दोनों ओपनर्स दहाई का आंकड़ा पार करने में भी कामयाब नहीं हुए थे. लेकिन सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई और मुंबई की टीम लड़ाई में लौटी. हालांकि, स्काई 35 पर अपना विकेट गंवा बैठे जबकि जैक्स ने 53 रन की पारी खेली. इन पारियों के दम पर मुंबई की टीम स्कोरबोर्ड पर 155 रन लगाने में कामयाब हुई.
सूर्या ने बनाया ये रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में सूर्यकुमार यादव ने अपने 12वें मैच में इतिहास रच दिया है. उन्होंने लगातार 12 मैच में 25 या उससे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. पहले ये रिकॉर्ड आईपीएल में लगातार 10 बार इस स्कोर तक पहुंचने का रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा के नाम था जो सूर्या ने पिछले मैच में ही ध्वस्त कर दिया. उथप्पा ने आईपीएल 2014 ये कारनामा किया था. लेकिन सूर्या अपने रिकॉर्ड को हर मैच में और भी मजबूत करते दिख रहे हैं. 
ये भी पढ़ें… MI vs GT: गुजरात की फिसड्डी फील्डिंग… पॉवरप्ले में ही छोड़े 3 हलवा कैच, आशीष नेहरा ने खोया आपा
गुजरात की शानदार बॉलिंग 
मुंबई के घर में गुजरात की टीम शानदार गेंदबाजी की. साई किशोर ने 2 विकेट अपने नाम किए जबकि बाकी गेंदबाजों के खाते 1-1 विकेट आए. मुंबई की टीम इससे पहले लगातार 6 मुकाबले जीतकर लौट रही है. दोनों टीमें पाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंचने की लड़ाई लड़ रही हैं. 



Source link