मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में स्थित एक गांव में बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर के लापता होने के पोस्टर चस्पा किये गए हैं. यहां के लोगों में सांसद के प्रति गहरी नाराजगी है. मुजफ्फरनगर जनपद का कुछ हिस्सा बिजनौर लोकसभा सीट में आता है. जिसके चलते जनपद में स्थित बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के शेरपुर गांव में बदहाल रास्ते को लेकर यहां के निवासी सपा यूथ ब्रगेड के प्रदेश सचिव शमशेर मलिक द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव में सांसद के लापता होने के पोस्टर चस्पा कराये गये हैं.पोस्टर लगाए जाने को लेकर सपा नेता शमशेर मलिक का कहना है कि मलूक नागर बिजनौर लोकसभा से गठबंधन के सांसद हैं. वह लगातार 3 सालों से क्षेत्र से गायब हैं. जनता उनको खोज रही है और उनका कोई पता नहीं चल रहा है. उन्हीं का पता ठिकाना लगाने के लिए गुमशुदा के पोस्टर लगाए गये हैं. हमारा गांव शेरपुर है और उसी के मुख्य मार्ग पर ये पोस्टर लगाए गए हैं. क्योंकि वह रास्ता बेहद खस्ता हॉल है. अस्पताल जाने के लिए महिलाओं को बड़ी समस्या होती है. स्कूल जाने के लिए बच्चों को बड़ी समस्या होती है. रोज आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उस रस्ते के फोटो भी इन पोस्टरों पर चस्पा किये गये हैं. हम सांसद से अनुरोध करते हैं कि वह इसका संज्ञान लेकर जल्द से जल्द इस रास्ते को बनवाने का काम करें.पोस्टर में लिखी गई ये बातगांव में लगाए गए इन पोस्टरों पर लिखा गया है ‘गुमशुदा की तलाश. बिजनौर लोकसभा से बसपा सांसद मलूक नागर क्षेत्र से गायब हैं तथा क्षेत्र की जनता विकास की बाट जोह रही है. इनका पता व ठिकाना बताने वाले को उचित सम्मान दिया जायेगा. निवेदक समस्त क्षेत्रवासी बिजनौर लोकसभा सीट ग्राम शेरपुर.’ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 13, 2022, 20:40 IST
Source link
Fresh PIL in SC seeks law on menstrual pain leave for women
The petitioner further submitted that the menstrual status of a woman is a personal matter intrinsic to her…

