Uttar Pradesh

नहीं होगी बदनामी! यहां करें WhatsApp Nude Call की शिकायत, वीडियो भी नहीं होगा वायरल



शाश्वत सिंह/झांसी : टेक्नोलॉजी ने कई ऐसी चीजें दुनिया को दी हैं जो अब रोज की जरुरत बन गई है. ऐसी ही एक तकनीक है व्हाट्सएप. व्हाट्सएप ने मैसेज करने के तरीके को पूरी तरह बदल कर रख दिया है. लेकिन, अब यही व्हाट्सएप कई लोगों को मुसीबत में भी डाल रहा है. साइबर अपराधी व्हाट्सएप की मदद से लोगों को ब्लैकमेल करने के तरीके खोजते रहते हैं. ऐसा ही एक तरीका है न्यूड वीडियो कॉलिंग.

न्यूड वीडियो कॉलिंग में किसी भी अनजान नंबर से एक वीडियो कॉल की जाती है. कोई व्यक्ति जैसे ही वीडियो कॉल उठाता है तो दूसरी तरफ कोई महिला कैमरे के सामने आकर अपने कपड़े उतारने लगती है. वीडियो कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति को जब तक कुछ समझ आता है तब तक उसकी रिकॉर्डिंग कर ली जाती है. इसके बाद इस रिकॉर्डिंग का सहारा लेकर व्यक्ति को धमकाया जाता है और उनसे पैसे मांगे जाते हैं. अधिकतर मामलों में लोग घबराकर या बदनामी के डर से पैसे दे देते हैं. लेकिन, ऐसे में क्या करना चाहिए यह जानने के लिए लोकल 18 ने बात की साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे से.

100 लोग हुए सेक्सटॉर्शन के शिकारअमित दुबे ने बताया कि इस प्रकार की न्यूड वीडियो कॉलिंग को सेक्सटॉर्शन (Sextortion) कहा जाता है. इसका शिकार अधिकतर बड़ी उम्र के लोग होते हैं. अभी तक देश में हजारों लोग इसके शिकार हो चुके हैं. हैरानी की बात तो यह है कि अकेले उत्तर प्रदेश में 100 से अधिक पुलिस वाले भी इस साइबर अपराध के शिकार हो चुके हैं. लोग बदनामी के डर से या शर्म की वजह से शिकायत करने से बचते हैं. लेकिन, इससे किसी को घबराना नहीं चाहिए.

फ्रंट कैमरे का ऐसे करें इस्तेमालअमित दुबे ने बताया कि इस प्रकार की वीडियो कॉलिंग और ब्लैकमेल से बचने के लिए व्यक्ति को खुद थोड़ा जागरूक होना होगा. सबसे पहले तो अपने फ्रंट कैमरे पर एक शटर लगा लीजिए. यह आसानी से बाजार में उपलब्ध होता है. इसके साथ ही जब कोई अनजान नंबर से वीडियो कॉल करें तो अपने फ्रंट कैमरे पर अंगूठा रखकर ही उस कॉल को उठाएं. इन सब के बावजूद अगर आपकी रिकॉर्डिंग हो जाती है तब भी घबराने की बात नहीं है. जो लोग आपको ब्लैकमेल कर रहे हैं वह कभी भी वीडियो को शेयर नहीं करेंगे. अगर वह शेयर करते हैं तो वह खुद फंस जाएंगे उन्हें ट्रेस कर लिया जाएगा. इसलिए ऐसी किसी भी ब्लैकमेल से बिल्कुल डरे नहीं और तुरंत नजदीकी थाने या साइबर सेल में शिकायत करें.
.Tags: Crime in uttar pradesh, Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 13:22 IST



Source link

You Missed

JK cement partners with forest department to tackle malnutrition in MP's Panna through Mahua laddus
Top StoriesSep 21, 2025

जेके सीमेंट ने मध्य प्रदेश के पन्ना में महुआ लड्डू के माध्यम से माल न्यूनता को दूर करने के लिए वन विभाग के साथ साझेदारी की है।

JK सीमेंट ने किया महुआ लड्डू के लिए स्थायी बाजार का निर्माण JK सीमेंट ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी…

Culture Ministry to formulate separate SOPs for conserving manuscripts on different materials
Top StoriesSep 21, 2025

संस्कृति मंत्रालय अलग-अलग सामग्री वाले पुरातन ग्रंथों की संरक्षण के लिए अलग-अलग प्रक्रिया निर्धारित करने के लिए कार्य योजना तैयार करेगा ।

भारतीय मंत्रालय ने ‘ज्ञान भारतम’ को एक संस्था के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव किया है, जिसका…

Uttarakhand excels in reducing school dropouts at higher levels, but primary education shows alarming trend
Top StoriesSep 21, 2025

उत्तराखंड में उच्च स्तर पर स्कूल छूटने की दर में कमी दिखाई दे रही है, लेकिन प्राथमिक शिक्षा में चिंताजनक प्रवृत्ति देखी जा रही है।

उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में प्रगति के बावजूद प्राथमिक शिक्षा में पिछड़ावा है। उत्तराखंड के प्राथमिक विद्यालयों से…

Scroll to Top