हाइलाइट्सनगर निगम लखनऊ ने जारी के हेल्पलाइन नंबरइन नंबरों में कॉल करने से होगा समस्या का निपटानरिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ: बारिश का मौसम चल रहा है, इस दौरान जलभराव की समस्या सबसे ज्यादा हो गई है. ऐसे में कई बार लोगों के घर के आस पास की नालियों में, सड़कों में, गड्ढों में जलभराव या अन्य किसी समस्या के निपटान के लिए लोगों को नगर निगम के चक्कर काटने पड़ते हैं. लेकिन अब लखनऊ नगर निगम में ऐसा नहीं करना पड़ेगा. दरअसल लखनऊ नगर निगम ने अब इन स्थितियों से निपटान के लिए घर बैठे समस्या निदान का उपाय खोजा है.
अब अगर आपके घर के आसपास पानी भरा हो, सड़क पर गड्ढे हों या फिर कोई आवारा पशु मर गया हो, इन सबकी शिकायत लेकर आपको नगर निगम के चक्कर नहीं काटने होंगे. इसके निपटान के लिए नगर निगम ने नंबर जारी किए हैं, इन नंबरों पर कॉल करके आप सीधा शिकायत कर सकते हैं. कुछ ही घंटों में आपकी शिकायत को दूर कर दिया जाएगा. यह सब संभव होगा नगर निगम की ओर से बनाए गए कंट्रोल रूम के कारण. जिसके सभी नंबरों को जारी कर दिया गया है.
नगर निगम की ओर से नगर निगम लखनऊ से सम्बन्धित सफाई, डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण, फागिंग, अतिक्रमण, कर निर्धारण, मार्ग प्रकाश बिन्दु, सड़क के गड्ढों की मरम्मत, पैचवर्क, मलबा, सीवर, जलभराव, मृत पशु का उठान, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल जैसी शिकायतों को दर्ज कर, उनको हल कर दिया जाएगा. कन्ट्रोल रूम में दर्ज करायी गयी शिकायतों का पूरा डेटा रखते हुए उस पर नगर निगम की टीम की ओर से निदान किया जाएगा.
इन नंबरों पर करें शिकायतलैण्ड लाइन- 0522-2289764, 0522-2289777,0522-2289782, 0522-2289783
सीयूजी मोबाइल नंबर- 9151055671, 9151055672, 9151055673इसके अलावा शिकायतों को दूर करने के लिए नगर निगम लखनऊ के इन अधिकारियो से भी सम्पर्क किया जा सकता है-सफाई, फागिंग, डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण के लिएउत्तरदायी अधिकारी के नाम और मोबाइल नंबर
जोनल अधिकारी मोबाइल नंबर1.राजेश सिंह- 94153099732-2.वीरेंद्र श्रीवास्तव- 941531515833.अम्बी बिष्ट- 881072151444.सुभाष त्रिपाठी- 881072151655.सुजीत श्रीवास्तव- 941535646266.अब्बास रिज़वी- 881072151777.प्रज्ञा सिंह- 881072151888.संगीता कुमारी- 8810721519
सफाई, फागिंग के लिए इनसे करें संपर्क-1-कुलदीपक सिंह- 881072162222.आशीष वाजपेई- 89320501604-3.प्रवीन- 700711201754.राजेश- 945116282565.रूपेन्द्र भास्कर- 829970511086.राजेश झा- 88107216488.आशीष श्रीवास्तव- 881072161239.सत्येंद्र कटियार- 91405304927
निर्माण, गड्ढे, पैचवर्क के लिए उत्तरदायी अधिकारी के नाम और मोबाइल नंबर-1.महेश वर्मा (मुख्य अभियंता)- 881072150412.डी.डी. गुप्ता- 941585511823.ए.के. यादव- 881072155234.अतुल मिश्रा- 881072152245.सुरेश मिश्रा- 881072152356.पुनीत ओझा- 941502381067.पी.के. सिंह- 881072152078.एस.सी. सिंह- 88107215279.अमरनाथ- 88107215258
स्ट्रीट लाइट से जुड़ी दिक्कत के लिए इनको कॉल करें-1.संजय कटियार- 818901881422.सूर्य विक्रम सिंह- 9415607780
मृत पशु, आवारा जानवर की शिकायत यहां करें-1.डॉ. अभिनव वर्मा,(पशु कल्याण अधिकारी)- 8810729191ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi Aditya Nath, Lucknow news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 21:02 IST
Source link
Iran Frees Two French Nationals From Prison, Macron Says
Paris : Iran has released two French nationals imprisoned there for more than three years, French President Emmanuel…

