सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: शाहजहांपुर के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर है. यहां बुजुर्गों के लिए वरिष्ठ देखभाल केंद्र बनाया जाएगा. यहां बुजुर्गों के मनोरंजन के साथ-साथ समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे. इसके अलावा बुजुर्गों के साथ आने वाले बच्चों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था होगी. वरिष्ठ देखभाल केंद्र में ओपन जिम भी बनाया जाएगा.नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्वास्थ्य और शिक्षा के मद से नगर निगम बुजुर्गों के लिए वरिष्ठ देखभाल केंद्र बनवाएगा. यहां बुजुर्गों को मनोरंजन के साथ स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं भी मिलेंगी.2 करोड़ की लागत से बनेगा वरिष्ठ देखभाल केंद्रनगर आयुक्त ने बताया कि वरिष्ठ देखभाल केंद्र 400 वर्ग मीटर में बनाया जाएगा. वरिष्ठ देखभाल केंद्र शहर के केरूगंज इलाके में बनाया जाएगा. कार्यदायी संस्था सीएनडीएस करीब 2 करोड रुपए की लागत से इसको बना कर तैयार करेगी. यहां बुजुर्गों का एक अपना परिवार बनेगा. बुजुर्ग अपने साथी बुजुर्गों के साथ अपना अनुभव साझा कर सकेंगे.बुजुर्गों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगीवरिष्ठ देखभाल केंद्र में बुजुर्गों के लिए कैफेटेरिया, ओपन एरिया, लाइब्रेरी और ई-लाइब्रेरी के साथ-साथ रेस्टिंग एरिया होगा. साथ ही यहां बुजुर्गों के लिए इंडोर गेम की भी व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ देखभाल केंद्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा..FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 09:41 IST
Source link
Parliament winter session: Worked longer, scrutinised less
NEW DELHI: Parliament’s winter session saw seven of nine bills passed within a week of introduction, even as…

