Uttar Pradesh

News18 India Chaupal: Priyanka Gandhi will have to be traced in UP through satellite mapping – CM Yogi adityanath – News18 India Chaupal: यूपी में प्रियंका गांधी को सैटेलाइट मैपिंग के जरिए ढूंढना पड़ेगा



नई दिल्ली. न्यूज़18 इंडिया चौपाल (News18India Chaupal) के मंच पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में प्रियंका गांधी को सैटेलाइट मैपिंग के जरिए जमीन पर कहीं ढूंढ़ना पड़ेगा. भाई-बहन की जोड़ी 2014 में अपनी ताकत आजमा चुकी है. जनता उन्हें प्रदेश से पूरी तरह बेदखल कर चुकी है और प्रदेश में कोई ऐसा गठबंधन नहीं है, जो 2014, 2017 और 2019 में न हुआ हो, उसका नतीजा क्या हुआ, सब देख चुके हैं. महागठबंधन 2019 में था, जिसमें आरएलएडी, एसपी, बीएसपी, कांग्रेस सभी थे, लेकिन आरएलडी सभी सीटों पर हार गई थी.
सीएम योगी ने कहा कि मेरे नाम से किसी को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. जो कानून का पालन करेगा, उसे सम्मान और गौरव के साथ उत्तर प्रदेश में रहने का अधिकार है. जो कानून को धता बताते थे, कानून को बंधक बनाते थे, वे लोग जरूर प्रदेश की जनता को पलायन करने के लिए मजबूर करते थे. लेकिन अब खुद ऐसे लोग पलायन करने के लिए मजबूर हुए हैं.
‘325 से ज्यादा सीटें जीतेंगे’
सीएम ने कहा यूपी में 35 साल में कोई सीएम दोबारा चुनकर नहीं आया, इस बार इतिहास बदलेगा. हम लोग इतिहास बदलने के लिए ही आए हैं. उन्होंने दावा किया कि यूपी में बीजेपी प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी. 325 से ज्यादा सीटें जीतकर हम सत्ता में वापसी करेंगे.
‘जनता अखिलेश को आइसोलेशन में न भेज दे’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी सुप्रीमो को निशाने पर लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव खुद भयभीत हैं, क्योंकि 4 वर्ष तक वे कहीं दिखाई नहीं दिए. इस दौरान गठजोड़ कर रहे थे. कभी दो लड़कों की जोड़ी, कभी बुआ-बबुआ की जोड़ी, अब उनको भय है कि कहीं जनता उनको आइसोलेशन में न भेज दे.
‘अब्बाजान, चचाजान, भाईजान शब्द असंसदीय नहीं’
सीएम ने कहा कि अब्बाजान, चचाजान, भाईजान कहके किसी को टारगेट नहीं किया जाता. ये असंसदीय शब्द नहीं हैं. जो लोग इस नाम पर तुष्टीकरण करते थे, उनको संबोधित करने के लिए इन शब्दों का प्रयोग करता हूं. एनकाउंटर राज के विपक्ष के आरोपों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस पर कोई गोली चलाएगा, तो पुलिस हाथ पर हाथ रखकर तो नहीं बैठ सकती. यूपी का पुलिस बल देश का सबसे बड़ा पुलिस बल है. उसी का मनोबल टूट जाएगा, तो पुलिस पर भरोसा कौन करेगा. पुलिस के जवान भी शहीद हुए, उनकी चर्चा नहीं होती, लेकिन दुर्दांत माफिया पुलिस एनकाउटंर की चपेट में आता है, तो उसे मुद्दा बना दिया जाता है.
बीजेपी से कोई नाराज नहीं
किसान आंदोलन से पश्चिम उत्तर प्रदेश में कोई नाराजगी नहीं है. पंचायत चुनाव में बीजेपी ने 75 में 67 सीटें जीती हैं, क्या कहीं नाराजगी दिखाई दी थी? हम लोगों को लुटियंस जोन की मीडिया के विश्लेषकों के बजाय जमीन हकीकत को देखना होगा.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: CM Yogi Adityanath, News18 India Chaupal, UP Election 2022



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

योगी जी का धन्यवाद… बहुत कम समय में आपने ठिकाने लगा दिया, एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के पिता ने मुख्यमंत्री से की बात, जताया आभार।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी…

Kerala Opposition Slams Govt Over Amoebic Meningoencephalitis Deaths
Top StoriesSep 18, 2025

केरल की विपक्षी पार्टी ने अमीबिक मेनिन्जोएन्सेफलाइटिस से होने वाली मौतों को लेकर सरकार पर हमला बोला

केरल में अमीबिक मेनिन्जोइंसेफेलाइटिस के मामले बढ़े, कांग्रेस ने सरकार पर लगाया आरोप तिरुवनंतपुरम: केरल में कांग्रेस के…

Centre mandates medical colleges to enhance rabies management, vaccine availability
Top StoriesSep 18, 2025

केंद्र ने मेडिकल कॉलेजों को रेबीज के प्रबंधन और टीके की उपलब्धता बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं

नई दिल्ली: भारत में रेबीज एक बड़ा सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता बना हुआ है, जो मुख्य रूप से कुत्ते…

Scroll to Top