1. नोएडा के बरौला में महीनों से सड़के टूटी हुई है, जिस कारण जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. इस कारण स्थानीय निवासी परेशान हैं. बरौला के निवासी विक्रांत चौधरी ने बताया कि पिछले पांच साल से यही स्थिति है बनी हुई है. कई बार नोएडा प्राधिकरण को शिकायत दी लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता.
2. किसान आंदोलन कर रहे किसानों ने सोमवार को देश भर में चक्का जाम का आवाह्न किया था, जिला गौतमबुद्ध नगर में इसका मिलाजुला असर दिखा. भारतीय किसान यूनियन ने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन के नोएडा मीडिया प्रभारी सुनील कुमार नागर ने बताया कि किसान आंदोलन यूं ही चलता रहेगा.
3. नोएडा सेक्टर 73 स्थित महादेव अपार्टमेंट में खुले हुए मैनहोल के कारण लोगों के उसमें गिरने का भय व्याप्त है. लोगों ने उसको बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण से आग्रह किया है. सेक्टर के निवासियों का कहना है कि पिछले कई सालों से ऐसे ही नालियां खुली है लेकिन किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.
(रिपोर्ट – आदित्य कुमार)पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ‘सूर्य रथ’ को हरित ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शुभारंभ किया
चत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे इस पहल के बारे में जागरूकता फैलाएं…