Health

Newborn test programme reduces sickle cell disease in Infant mortality rate says ICMR | नवजात बच्चे के टेस्ट से कैसे मुमकिन है सिकल सेल डिजीज से डेथ को रेट कम करना? इस मिसाल से समझें



Sickle Cell Disease: आईसीएमआर के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोहेमेटोलॉजी, मुंबई के साल 2019 से 2024 के बीच किए गए न्यूबॉर्न टेस्ट प्रोग्राम से सिकल सेल डिजीज से होने वाली मृत्यु दर में कमी देखने को मिली. इस प्रोग्राम की वजह से मृत्यु दर 20-30 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी से नीचे दर्ज की गई.
न्यूबॉर्न टेस्ट के फायदेनागपुर में आईसीएमआर-सीआरएमसीएच की डायरेक्टर डॉ. मनीषा मडकैकर ने न्यूजी एजेंसी आईएएनएस को बताया कि नवजात शिशुओं में जल्दी डायग्नोस और ट्रीटमेंट से इस सीरियस जेनेटिक ब्लड डिसऑर्डर के असर को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
सिकल सेल डिजीज क्या है?सिकल सेल डिजीज एक पुराना, सिंगल-जीन डिसऑर्डर है. ये एक ऐसी बीमारी है जो खून से जुड़ी है और पूरी जिंदगी मरीज को अफेक्ट करती है. इसमें शरीर में खून की कमी हो जाती है, दर्द के दौरे पड़ते हैं, अंगों को नुकसान होता है और इससे लाइफ एक्सपेक्टेंसी भी कम हो जाता है.
इस बीमारियों का इलाज मुमकिनडॉ. मडकैकर ने बताया, “न्यूबॉर्न टेस्ट प्रोग्राम इसलिए जरूरी है, क्योंकि जल्दी डायग्नोस होने पर पेनिसिलिन, विटामिन, वैक्सीनेशन और हाइड्रॉक्सीयूरिया थेरेपी जैसे उपचार शुरू किए जा सकते हैं. इससे मृत्यु दर में भारी कमी आई है.”
कितने टेस्ट हुए?इस स्टडी में 63,536 नवजात शिशुओं की जांच की गई, जिनमें 57 फीसदी आदिवासी और 43 फीसदी गैर-आदिवासी परिवारों से थे. स्टडी में 546 सिकल सेल डिजीज के मामले पाए गए. ये अध्ययन सात उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों – उदयपुर (राजस्थान), भरूच (गुजरात), पालघर, चंद्रपुर, गढ़चिरौली (महाराष्ट्र), मंडला, डिंडोरी (मध्य प्रदेश), नबरंगपुर, कंधमाल (ओडिशा) और नीलगिरी (तमिलनाडु) में किया गया. गुजरात में सबसे ज्यादा 134 मामले, महाराष्ट्र में 127, ओडिशा में 126, मध्य प्रदेश में 97, राजस्थान में 41 और तमिलनाडु में 21 मामले सामने आए. स्टडी में 22 बच्चों (4.15 प्रतिशत) की मृत्यु सिकल सेल रोग से हुई.
प्रिवेंशन करना आसानडॉ. मडकैकर ने बताया, “जल्दी पकड़ में आने से न सिर्फ बच्चे का इलाज मुमकिन है, बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों की जांच और परामर्श से बीमारी को और फैलने से रोका जा सकता है.” उन्होंने सुझाव दिया कि सिकल सेल डिजीज के प्रचलित क्षेत्रों में सभी नवजात शिशुओं की जांच अनिवार्य होनी चाहिए. ये कार्यक्रम न सिर्फ जान बचाता है, बल्कि जागरूकता और रोकथाम में भी मदद करता है.
(इनपुट-आईएएनएस)
 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

UN chief Guterres condoles car explosion in Delhi, suicide bombing in Pakistan
Top StoriesNov 12, 2025

संयुक्त राष्ट्र के मुख्य कार्यालय गुटेरेस ने दिल्ली में कार विस्फोट और पाकिस्तान में आत्महत्या हमले पर शोक व्यक्त किया है

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने नई दिल्ली में रेड फोर्ट के पास कार विस्फोट…

Scroll to Top