Daryl Mitchell Injury: न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर डेरिल मिचेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. डेरिल मिचेल लंबे समय से पैर की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें आराम दिया गया है. डेरिल मिचेल लगातार पैर की शिकायत से जूझ रहे हैं और टीम मैनेजमेंट ने फैसला किया है कि ये 32 वर्षीय खिलाड़ी प्रोटियाज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेगा ताकि उन्हें थोड़ा आराम मिले और चोट से उबरने में आसानी हो.
दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ टीम का स्टार खिलाड़ीन्यूजीलैंड के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने माउंट माउंगानुई में पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका पर न्यूजीलैंड की 281 रनों की जीत के दौरान 34 और नाबाद 11 रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम ने डेरिल मिचेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘डेरिल मिचेल तीनों प्रारूपों में टीम के एक बेहद महत्वपूर्ण सदस्य है और यह सुनिश्चित करना कि आने वाले मैचों की अवधि के साथ वह फिट रहे हैं. इसलिए आगे के कार्यक्रम के आधार पर हमें लगता है कि अब यह उपयुक्त समय है.’ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 फरवरी से सेडॉन पार्क में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड शनिवार सुबह हैमिल्टन की यात्रा करेगा.
WTC टेबल में टॉप पर न्यूजीलैंड
बता दें कि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में 281 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) तालिका में न्यूजीलैंड ने शीर्ष पर अपना कब्जा जमा लिया. आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पहले सीजन के चैंपियन ने बे ओवल में अपना दबदबा बनाते हुए चौथे दिन जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया और भारत को पीछे छोड़ते हुए मौजूदा स्टैंडिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया. इस मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र के दौरान, न्यूजीलैंड ने केवल तीन टेस्ट खेले हैं. बांग्लादेश में उनकी सीरीज पिछले साल के अंत में 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई. उन्होंने घरेलू मैदान पर पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका पर जीत हासिल की, जिसने 2021 के चैंपियन को स्टैंडिंग के शीर्ष पर पहुंचा दिया.
13 फरवरी से हैमिल्टन में दूसरा टेस्ट
बे ओवल में परिणाम के बाद पिछले साल का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर खिसक गया. भारत तीसरे स्थान और दक्षिण अफ्रीका सातवें स्थान पर है, जबकि बांग्लादेश चौथे, पाकिस्तान पांचवें और वेस्टइंडीज छठे स्थान पर है. रचिन रवींद्र के दोहरे शतक और केन विलियमसन के दो शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने मैच में बल्ले से दबदबा बनाया, जबकि तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और स्पिनर मिचेल सेंटनर ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. दोनों टीमों के बीच 13 फरवरी से हैमिल्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…