Sports

New Zealand vs Pakistan T20 Series Saim Ayub may open instead of Babar Azam with Rizwan | पहले कप्तानी और अब बाबर आजम का पसंदीदा स्पॉट भी छिना! युवा खिलाड़ी को मिलेगा मौका



New Zealand vs Pakistan, Babar Azam : पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार बाबर आजम (Babar Azam) ने वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी. अब टी20 फॉर्मेट में उनके पसंदीदा स्पॉट को भी एक युवा खिलाड़ी को दिया जा सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तानी टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज गुरुवार 12 जनवरी से खेलेगी. इसी सीरीज में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
टी20 में छिना ओपनिंग स्पॉट!न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बाबर आजम (Babar Azam) की जगह युवा सईम अयूब (Saim Ayub) ओपनिंग करते नजर आएंगे. वह टी20 ओपनर के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार है. पूर्व कप्तान बाबर को बल्लेबाजी क्रम में नंबर-3 पर उतरने की उम्मीद है. पेसर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड से सीरीज खेलेगी. 
NZ सीरीज में नई ओपनिंग जोड़ी
पाकिस्तानी टीम ब्लैक कैप्स के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है. बाबर आजम पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट में ओपनर की भूमिका में ही उतरे हैं. अब इस बहुप्रतीक्षित सीरीज में वह नंबर-3 पर उतर सकते हैं. टीम मैनेजमेंट एक नई ओपनिंग जोड़ी के साथ प्रयोग करने की योजना बना रहा है. इसमें ओपनिंग के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ उभरते सितारे सईम अयूब पर विचार किया जा रहा है.
पीएसएल में कर चुके हैं ओपनिंग
अयूब पहले पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी के लिए ओपनिंग कर चुके हैं. इस बदलाव के कारण उन्हें रिजवान के साथ ओपनिंग करते हुए कोई दिक्कत नहीं होगी. अयूब ने इससे पहले पीएसएल 2023 के दौरान बाबर के साथ भी ओपनिंग की थी. तब उन्होंने 12 मैचों में 341 रन जोड़े थे. 21 साल के अयूब ने पीएसएल के दौरान 165.53 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 5 अर्धशतक जड़े. यदि सीरीज के दौरान अयूब ओपनिंग करते हैं तो ये बाबर के लिए एक नई चुनौती होगा. 
ओपनिंग में बाबर ने खूब जोड़े रन
बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए टी20 ओपनर के तौर पर 130.52 के स्ट्राइक रेट से 2711 रन जोड़े हैं. इस दौरान उनका औसत 39.86 का रहा. उनकी टी20 ओपनिंग में 3 शतक और 24 अर्द्धशतक शामिल हैं. विशेष रूप से, उनके पास इस फॉर्मेट में पाकिस्तानी ओपनर्स के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. 



Source link

You Missed

Top StoriesNov 3, 2025

चुनाव आयोग 12 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में मंगलवार से मतदाता सूची साफ़ करने की प्रक्रिया शुरू करेगा

नई दिल्ली: चुनाव आयोग की बड़े पैमाने पर मतदाता सूची साफ़ करने की विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) अभियान…

President Murmu lauds Uttarakhand on Silver Jubilee, urges for politics beyond partisanship
Top StoriesNov 3, 2025

राष्ट्रपति मुर्मू ने उत्तराखंड की सिल्वर जुबली पर प्रशंसा की, एकता के बाहर राजनीति के लिए प्रोत्साहित किया

राष्ट्रपति ने विधानसभा की सराहना की, जिसने महत्वपूर्ण कानूनों को पारित किया, जिनमें समान नागरिक संहिता (यूएससी) बिल,…

Scroll to Top