Sports

New Zealand cricket team got a new coach has a great record in ICC tournament | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को मिल गया नया कोच, आईसीसी टूर्नामेंट में है धांसू रिकॉर्ड, अब खत्म होगा ट्रॉफी का सूखा?



New Zealand Cricket: न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया. उसने रॉब वॉल्टर को तीनों फॉर्मेट में पुरुष टीम का कोच बना दिया. उन्हें अक्टूबर-नवंबर 2028 में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप तक का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. वॉल्टर को गैरी स्टीड की जगह कोच बनाया है. स्टीड का कार्यकाल सफल रहा है और नए कोच का कहना है कि वह उनके काम को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
वॉल्टर के सामने ये चुनौतियां
वॉल्टर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, 2028 एलए ओलंपिक, आईसीसी 2026 टी20 वर्ल्ड कप, आईसीसी 2027 क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईसीसी 2028 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को सफलता दिलाने की कोशिश करेंगे. ‘एनजेडसी’ ने वाल्टर के हवाले से कहा, ”ब्लैक कैप्स पिछले कुछ समय से विश्व पटल पर एक सफल और उच्च-सम्मानित टीम रही है. इसमें योगदान देने का मौका मिलना सच में सौभाग्य की बात है. ऐसे समय में खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के इतने टैलेंटेड ग्रुप के साथ काम करना एक अद्भुत मौका है, जिसमें इतने सारे ग्लोबल इवेंट्स के साथ-साथ द्विपक्षीय सीरीज भी आयोजित की जाएंगी. यह रोमांचक है, यह चुनौतीपूर्ण है और सभी के लिए मौका बहुत बड़ा है.”
ये भी पढ़ें: कौन हैं बेंगलुरु भगदड़ मामले में गिरफ्तार होने वाले RCB के निखिल सोसाले? अनुष्का शर्मा के साथ वाइफ आई थीं नजर
आईपीएल में कर चुके हैं काम
वॉल्टर का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. वह हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी पुरुष क्रिकेट टीम (व्हाइट बॉल) के कोच थे. दक्षिण अफ्रीकी टीम उनके कोच रहते क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 के सेमीफाइनल, चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के सेमीफाइनल और टी20 विश्व कप- 2024 के फाइनल में पहुंची थी. वॉल्टर ने साल 2022 में भारत में पुरुषों की न्यूजीलैंड ए टीम को भी कोचिंग दी. वह इससे पहले पुणे वारियर्स इंडिया और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के असिस्टेंट कोच रहने के अलावा दक्षिण अफ्रीकी टीम ईस्टर्न टाइटंस के हेड कोच भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Unique Cricket Record: टेस्ट क्रिकेट में कप्तान बनने वाली बाप-बेटे की जोड़ी, लिस्ट में हैरान करने वाले नाम
वॉल्टर का शानदार रिकॉर्ड
वॉल्टर ने पहले ओटागो वोल्ट्स और सेंट्रल स्टैग्स के लिए हेड कोच की भूमिकाएं निभाईं. ओटागो वोल्ट्स के साथ अपने कार्यकाल के दौरान वॉल्टर ने टीम को 2019-20 में सुपर स्मैश प्ले-ऑफ में पहुंचाया. 2018-19 और 2019-20 में टीम को बैक-टू-बैक फोर्ड ट्रॉफी फाइनल में पहुंचाया. सेंट्रल स्टैग्स के साथ उनका समय और भी प्रभावशाली था. टीम ने 2021-22 में फोर्ड ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई. इसके बाद 2022-23 में फोर्ड ट्रॉफी और प्लंकेट शील्ड दोनों में चैंपियनशिप जीत हासिल की.



Source link

You Missed

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works
Top StoriesDec 17, 2025

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works

Hyderabad:Agriculture minister Tummala Nageswara Rao on Tuesday expressed confidence that the Buggapadu mega food park in Sattupalli mandal…

Scroll to Top