New Zealand vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया है. उसने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में कीवी टीम को 3 विकेट से हरा दिया. एक समय इस मैच में न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत थी, लेकिन मैच के चौथे दिन उसके गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. ऑस्ट्रेलिया ने वेलिंग्टन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच को 172 रन से अपने नाम किया था.
होमग्राउंड पर जीत का इंतजार जारीन्यू्जीलैंड की टीम अपने होमग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 साल से जीत के इंतजार को खत्म नहीं कर पाई. पिछली बार उसे 1993 में जीत मिली थी. तब उसने ऑस्ट्रेलिया को ऑकलैंड में 5 विकेट से हराया था. उसके बाद से दोनों के बीच 12 टेस्ट मैच खेले गए. 11 में कंगारू टीम जीती और सिर्फ एक मैच ड्रॉ हो पाया. 
न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में की थी वापसी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 162 रन पर सिमट गई. इसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 256 रन बनाकर 94 रन की लीड ली. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की और उसने 372 रन बना दिए. इस तरह उसे 278 रन की लीड मिली और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 279 रन का टारगेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर फेल
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का टॉप आर्डर फेल हो गया. मैच के तीसरे दिन स्टंप तक कंगारू टीम का स्कोर 77/4 था. स्टीव स्मिथ 9, उस्मान ख्वाजा 11, मार्नश लाबुशेन 6 और कैमरन ग्रीन 5 रन बनाकर आउट हो गए. चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के हाथ में 6 विकेट थे और उसे जीत के लिए 202 रन बनाने थे. ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी ही मुख्य बल्लेबाज बचे थे.
कैरी और मार्श ने मैच में लाया रोमांच
चौथे दिन जब खेल की शुरुआत हुई तो न्यूजीलैंड को ट्रेविस हेड का विकेट तुरंत ही मिल गया. हेड 18 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसा लगने लगा था कि न्यूजीलैंड की टीम मैच जीत जाएगी, लेकिन यहां से एलेक्स कैरी और मिचेल मार्श ने मोर्चा संभाल लिया. दोनों ने छठे विकेट के लिए 140 रन की पार्टनरशिप की. मार्श 80 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद बल्लेबाजी के लिए मिचेल स्टार्क खाता नहीं खोल सके. 
कैरी और कमिंस ने दिलाई जीत
220 रन पर कंगारू टीम के 7 विकेट गिर गए. मैच में फिर से रोमांच आ गया. यहां से कैरी ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर संभलकर बैटिंग की और टीम को जीत दिला दी. कैरी 98 और कमिंस 32 रन बनाकर नॉटआउट रहे. न्यूजीलैंड के हाथ में आया मैच फिसल गया और वह 31 साल बाद भी अपने होमग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाया.



Source link