Sports

New Zealand could not defeat Australia on home ground even after 31 years Alex Carey Cummins Mitchell Marsh | NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से जीतते-जीतते रह गया न्यूजीलैंड, नहीं खत्म कर पाया 31 साल का सूखा, कैरी और कमिंस ने किया कमाल



New Zealand vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया है. उसने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में कीवी टीम को 3 विकेट से हरा दिया. एक समय इस मैच में न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत थी, लेकिन मैच के चौथे दिन उसके गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. ऑस्ट्रेलिया ने वेलिंग्टन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच को 172 रन से अपने नाम किया था.
होमग्राउंड पर जीत का इंतजार जारीन्यू्जीलैंड की टीम अपने होमग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 साल से जीत के इंतजार को खत्म नहीं कर पाई. पिछली बार उसे 1993 में जीत मिली थी. तब उसने ऑस्ट्रेलिया को ऑकलैंड में 5 विकेट से हराया था. उसके बाद से दोनों के बीच 12 टेस्ट मैच खेले गए. 11 में कंगारू टीम जीती और सिर्फ एक मैच ड्रॉ हो पाया. 
न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में की थी वापसी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 162 रन पर सिमट गई. इसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 256 रन बनाकर 94 रन की लीड ली. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की और उसने 372 रन बना दिए. इस तरह उसे 278 रन की लीड मिली और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 279 रन का टारगेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर फेल
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का टॉप आर्डर फेल हो गया. मैच के तीसरे दिन स्टंप तक कंगारू टीम का स्कोर 77/4 था. स्टीव स्मिथ 9, उस्मान ख्वाजा 11, मार्नश लाबुशेन 6 और कैमरन ग्रीन 5 रन बनाकर आउट हो गए. चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के हाथ में 6 विकेट थे और उसे जीत के लिए 202 रन बनाने थे. ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी ही मुख्य बल्लेबाज बचे थे.
कैरी और मार्श ने मैच में लाया रोमांच
चौथे दिन जब खेल की शुरुआत हुई तो न्यूजीलैंड को ट्रेविस हेड का विकेट तुरंत ही मिल गया. हेड 18 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसा लगने लगा था कि न्यूजीलैंड की टीम मैच जीत जाएगी, लेकिन यहां से एलेक्स कैरी और मिचेल मार्श ने मोर्चा संभाल लिया. दोनों ने छठे विकेट के लिए 140 रन की पार्टनरशिप की. मार्श 80 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद बल्लेबाजी के लिए मिचेल स्टार्क खाता नहीं खोल सके. 
कैरी और कमिंस ने दिलाई जीत
220 रन पर कंगारू टीम के 7 विकेट गिर गए. मैच में फिर से रोमांच आ गया. यहां से कैरी ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर संभलकर बैटिंग की और टीम को जीत दिला दी. कैरी 98 और कमिंस 32 रन बनाकर नॉटआउट रहे. न्यूजीलैंड के हाथ में आया मैच फिसल गया और वह 31 साल बाद भी अपने होमग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाया.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

चालीस लाख से ज्यादा श्रद्धालु गंगा मेला में जाकर करेंगे स्नान, भीड़ देख प्रशासन ने किया रूट डायवर्जन

हापुड़ में गंगा मेले के लिए अस्थायी ट्रैफिक व्यवस्था हापुड़. कार्तिक पूर्णिमा का पावन पर्व नजदीक आते ही…

Lokesh Backs Citizen’s Sanitation Heroes Campaign to Combat Littering in AP
Top StoriesNov 1, 2025

आंध्र प्रदेश में गंदगी के खिलाफ नागरिकों के स्वच्छता वीरों अभियान को समर्थन देने के लिए लोकेश ने किया है

विशाखापट्टनम: तेलुगु देशम पार्टी के नेता और मंत्री नरा लोकेश ने आंध्र प्रदेश में स्वच्छता पर केंद्रित एक…

SIR sparks panic in West Bengal's Matua belt; BJP and TMC stare at losses
Top StoriesNov 1, 2025

पश्चिम बंगाल के माटुआ क्षेत्र में सीआईआर के कारण हड़कंप मच गया; भाजपा और तृणमूल कांग्रेस हार की कगार पर

हालांकि, यह बयान तनाव को शांत करने में असफल रहा। तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सांसद और माटू समुदाय…

Scroll to Top