Sports

New Zealand beat Bangladesh 8 wickets ICC ODI World Cup 2023 Chennai match highlights



New Zealand vs Bangladesh, ODI World Cup 2023 : न्यूजीलैंड ने मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. केन विलियमसन की कप्तानी वाली इस टीम ने शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा. 
42.5 ओवर में हासिल किया टारगेटचेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर 9 विकेट पर 245 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने 42.5 ओवर में 2 विकेट पर 248 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. कीवी टीम के पेसर लॉकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 3 विकेट लिए.
विलियमसन और डेरिल चमके
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने वापसी पर अनुशासन से भरी आकर्षक पारी खेली. डेरिल मिशेल ने भी अर्धशतक जमाया. विलियमसन ने अंगूठे की चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 107 गेंद पर 78 रन बनाए जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा. उन्होंने एक छोर संभाल कर पारी संवारने का काम किया. न्यूजीलैंड के कप्तान ने डेवोन कॉनवे (59 गेंद पर 45 रन) के साथ 80 रन की साझेदारी की. उन्होंने डेरिल मिशेल के साथ 108 रन जोड़े. मिशेल ने 67 गेंद पर नाबाद 89 रन बनाए. उनकी पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. मिशेल ने छक्के से अपनी पारी की शुरुआत की और छक्के से ही मैच का अंत किया.
टॉप पर पहुंची कीवी टीम
न्यूजीलैंड की मौजूदा आईसीसी टूर्नामेंट में ये लगातार तीसरी जीत है जिससे वह 6 पॉइंट्स लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. बांग्लादेश की पारी शुरू में लड़खड़ा गई थी और एक समय उसका स्कोर 4 विकेट पर 56 रन था. बांग्लादेश यदि 9 विकेट पर 245 रन तक पहुंचने में सफल रहा तो उसका श्रेय अपना 5वां वर्ल्ड कप खेल रहे मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन का रहा. मुशफिकुर ने 75 गेंद पर 66 रन बनाने के लिए 6 चौके 2 छक्के जड़े. कप्तान शाकिब अल हसन ने 51 गेंद पर 40 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 2  छक्के) लगाए. दोनों ने 96 रन की साझेदारी की. महमुदुल्लाह ने 41 रनों की नाबाद पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए फर्ग्यूसन ने 49 रन देकर 3 विकेट लिए. पेसर ट्रेंट बोल्ट ने 45 रन देकर 2 और मैट हेनरी ने 58 रन देकर 2 विकेट लिए.



Source link

You Missed

‘Vande Mataram’ rendition to be mandatory in all UP schools: Yogi
Top StoriesNov 11, 2025

उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों में ‘वंदे मातरम’ का प्रस्तुतीकरण अनिवार्य होगा: योगी

उत्तर प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में ‘वंदे मातरम’ गाना अनिवार्य कर दिया जाएगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार…

किस यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था 'आतंकी डॉक्‍टर', खुद कहां से किया MBBS
Uttar PradeshNov 11, 2025

दलमंडी की इतिहास में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की दादी जड़दानबाई के समारोहों में राजाओं और सम्राटों की भीड़ जमा होती थी

वाराणसी: बनारस का दालमंडी एक ऐसी जगह है जो इतिहास के पन्नों में एक अलग पहचान रखती है।…

Scroll to Top