Uttar Pradesh

New variant of covid 19 omicron lockdown rumours doing rounds on social media upat



लखनऊ. कोरोना (Corona) की संभावित तीसरी लहर को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सोशल मीडिया में चल रही हैं. ऐसे ही एक मैसेज में कहा गया है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) की आशंका को देखते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार (CM Yogi Adityanath) ने कोरोना प्रोटोकॉल की पुरानी बंदिशों को फिर से प्रदेश में लागू कर दिया है. यह भी तर्क दिया गया है कि इन बंदिशों को लागू करने के लिए योगी कैबिनेट की आपात बैठक हुई. इसमें खास तौर पर चिकित्सा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री और अफसर भी शामिल हुए. मैसेज में कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से स्कूलों में उपस्थिति 50 फ़ीसदी कर दी गई है. इसके साथ ही शादी ब्याह या किसी समारोह में उपस्थित लोगों की संख्या को भी निर्धारित कर दिया गया है. इतना ही नहीं प्रदेश में किसी भी प्रकार के जमावड़े, धरना प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी गई है. वायरल हो रहा पूरा मैसेज कुछ इस प्रकार है.
“ब्रेकिंग- कोविड के नए वैरिएंट के कारण आपातकाल मीटिंग में हुए महत्वपूर्ण निर्णय, मुख्यमंत्री ने ली कैबिनेट की मीटिंग, चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री रहे मौजूद. प्रदेश में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन आगामी आदेश तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन की इजाज़त फिलहाल नहीं दी जाएगी. कल से 50% क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे. 6 दिन में से 3 दिन बच्चे स्कूल में पढ़ने जाएंगे. स्कूलों और कॉलेजों की ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शूरू कर रहे हैं. बिना मास्क वालों पर चालानी कार्यवाही होगी. रोको-टोके अभियान फिर से शुरु किया जायेगा. निजी संस्थानों में वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने पर ही प्रवेश मिलेगा. समस्त कार्यालय नई गाइडलाइन आने तक 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे. शादियों में अधिकतम दोनों पक्षों को मिलाकर कुल 200 लोग रहेंगे मौजूद. कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला- स्कूल 100 फीसद तादाद की जगह 50% तादाद के साथ ही संचालित होंगे. स्कूल ऑनलाइन क्लास बंद नहीं करेंगे. ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी.”
शासन ने वायरल मैसेज को बताया गलतइस मामले को लेकर जब News 18 ने यूपी शासन में सूचना विभाग के प्रमुख सचिव से बात की तो सच्चाई का पता चला. आईएएस नवनीत सहगल ने कहा कि सोशल मीडिया में प्रसारित सूचना पूरी तरह गलत है. बता दें कि कोरोना के नए ओमीक्रॉन वैरिएंट को लेकर योगी सरकार सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. विदेशों से खासकर अफ्रीका से आने वाले यात्रियों की निगरानी और जांच की जा रही है. फिलहाल इसे लेकर कोई नई पाबंदी नहीं लगाई गई है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Lucknow news, Omicron variant, UP Corona New Omicron Variant Alert, UP news, Up news in hindi, Yogi government



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top