Health

New symptoms of diabetes 8 signs of high sugar are seen in young people rush to doctor | डायबिटीज के नए लक्षण, जवां लोगों में शुगर बढ़ने पर दिख रहे ये 8 संकेत, बिना देरी भागें डॉ. के पास



डायबिटीज अब यह युवाओं और किशोरों को भी तेजी से अपना शिकार बना रही है. चिंता की बात यह है कि इसके लक्षण हमेशा सामान्य नहीं होते, बल्कि कई बार ये इतने हल्के या अजीब होते हैं कि लोग उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं.
समय के साथ डायबिटीज के लक्षणों में नयापन देखने के लिए मिल रहा है. शुगर के नए मरीजों में दिखने वाले 8 ऐसे नए लक्षणों के बारे में यहां आप जान सकते हैं.  
इसे भी पढ़ें- सुबह तकिए पर दिखे ये निशान, तो नजरअंदाज न करें, स्ट्रोक समेत इन 6 बीमारियों का हो सकता है वॉर्निंग साइन
गर्दन या बगल की त्वचा पर काले धब्बे
अगर गर्दन, बगल या शरीर की सिलवटों में मखमली, काले रंग के निशान दिखें तो इसे गंदगी या रगड़ का असर न समझें. यह एकेंथोसिस निग्रिकेन्स हो सकता है, जो इंसुलिन रेजिस्टेंस का संकेत है. यह टाइप 2 डायबिटीज का शुरुआती लक्षण हो सकता है.
मूड स्विंग
छोटी सी बात पर गुस्सा करना, चिड़चिड़ापन, बार-बार मूड में बदलाव, यह सिर्फ मानसिक तनाव नहीं, बल्कि ब्लड शुगर में उतार-चढ़ाव का नतीजा भी हो सकता है.
मीठा खाने की क्रेविंग 
अगर किसी को खाना खाने के बाद भी बार-बार मीठा खाने की तलब लगती है, तो यह शरीर की इंसुलिन पर प्रतिक्रिया सही न होने का संकेत हो सकता है. यह डायबिटीज की बीमारी का जोखिम बढ़ाती है. 
बार-बार फंगल इंफेक्शन या स्किन रैश
अंडरआर्म्स, अंगुलियों के बीच या शरीर की नमी वाली जगहों पर बार-बार खुजली या लालिमा होना हाई ब्लड शुगर का संकेत हो सकता है. यह संकेत कई बार साधारण त्वचा समस्या समझकर नजरअंदाज कर दिया जाता है.
धुंधला दिखना
अगर आंखों की रोशनी बार-बार धुंधली हो रही है और फिर ठीक हो जा रही है, तो यह स्क्रीन टाइम का नहीं, बल्कि ब्लड शुगर फ्लक्चुएशन का असर हो सकता है.
अचानक वेट लॉस
बिना डाइट या एक्सरसाइज के ही तेजी से वेट लॉस होना शरीर के ग्लूकोज को न पचा पाने का नतीजा हो सकता है.
मुंह सूखना
अगर गर्मी के अलावा भी बार-बार पानी पीने की जरूरत महसूस हो और मुंह हमेशा सूखा रहे, तो इसे हल्के में न लें. यह शरीर में बढ़े हुए ब्लड शुगर का असर हो सकता है.
थकान जो आराम से भी न जाए
अगर नींद पूरी लेने के बाद भी थकान महसूस हो रही है, और कैफीन या आराम का भी असर न हो रहा हो, तो यह डायबिटीज से जुड़ी ऊर्जा की कमी का संकेत हो सकता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

Cops seal area around car linked to terror module in Faridabad; man who parked it held
Top StoriesNov 13, 2025

फरीदाबाद में आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े कार के आसपास का इलाका पुलिस ने सील कर दिया है; जिस व्यक्ति ने उसे पार्क किया था वह गिरफ्तार हो गया है।

चंडीगढ़: पुलिस ने दिल्ली में हुए विस्फोट के संदिग्धों से जुड़े होने के लिए संदिग्ध रेड फोर्ड इकोस्पोर्ट…

Sri Sri Ravi Shankar meets Mirwaiz Umar Farooq in Srinagar; urges youth for peace, harmony
Top StoriesNov 13, 2025

श्री श्री रविशंकर ने श्रीनगर में मीरवाइज उमर फारूक से मुलाकात की; युवाओं से शांति और सामंजस्य की अपील की

श्रीनगर: स्वदेशी ज्ञान और जीवन शैली के संस्थापक आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के स्वामी श्री श्री रवि शंकर…

Scroll to Top