Vitamin D Deficiency: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और बिजी लाइफस्टाइल के कारण लोगों को धूप में बैठने का मौका नहीं मिल पाता है. धूप में न बैठने का सीधा असर सेहत पर देखने को मिलता है. खासकर शरीर में विटामिन डी की कमी होने लगती है, जिससे हड्डियों की कमजोरी से लेकर इम्यून सिस्टम तक असर पड़ता है. ऐसे में इसी परेशानी का एक नया और स्मार्ट हल निकल रहा है. बता दें कि लोगों की बदलती लाइफस्टाइल को देखते हुए जल्द ही एक नई टेक्नोलॉजी तैयार की जा रही है. एम्स और IIT दिल्ली मिलकर एक ऐसी स्मार्ट चिप तैयार कर रहे हैं, जिसे पहनने या स्किन के संपर्क में लाने से शरीर खुद विटामिन D बनाना शुरू कर देगा. इससे बिना धूप में बैठे शरीर को विटामिन डी मिल जाएगा.
जानिए कैसे काम करेगी ये चिप
एम्स और IIT दिल्ली द्वारा तैयार की जा रही यह चिप सोलर पैनल की तरह काम करेगी. जैसे सोलर पैनल सूरज की रोशनी से बिजली बनाने का काम करता है, ठीक उसी तरह यह चिप सूर्य की रोशनी से विटामिन D बनाने में मदद करेगी. पहले चिप सूरज की रोशनी को अपने अंदर खींचेगी और जब इसे स्किन पर लगाया जाएगा, तो यह शरीर में विटामिन D बनने की प्रक्रिया शुरू करेगी.
एम्स की रिपोर्ट के अनुसार सूरज की रोशनी में UVB (ultraviolet B) होता है और यूवीबी में विटामिन डी होता है, जिसका लेवल 290-315nm होता है. इसलिए एक ऐसा सेंसर यानी चिप बनाना है जो अल्ट्रावॉयलेट बी को अब्जॉर्ब करे और इस चिप की क्षमता ऐसी हो कि स्किन के संपर्क में आने के बाद यह बॉडी में विटामिन डी बनने की प्रक्रिया शुरू कर सके.
अगर आपको धूप में बैठने का टाइम नहीं है या ऑफिस में ज्यादा बिजी रहते हैं, बाहर धूप में बहुत कम निकलते हैं तो ये चिप आपके उसी लाइफ्साटइल और डेली रूटीन के साथ फिट हो जाएगी. आप पहले की तरह ही काम करते रहेंगे और ये छोटी सी डिवाइस चुपचाप शरीर को विटामिन डी देती रहेगी और आपकी सेहत ठीक रहेगी.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.