Uttar Pradesh

New era this government school is making its own identity runs smart class mirzapur



रिपोर्ट- मंगला तिवारीमिर्जापुर: विद्यालय के दीवारों पर खूबसूरत चित्र व स्लोगन, कक्षाओं में टाइल्स लगी फर्श, लाइब्रेरी में पढ़ते बच्चे, दीवार पर लगी एलईडी टीवी… ये किसी कॉन्वेंट स्कूल का जिक्र नहीं बल्कि प्राइमरी स्कूल का हाल है. जी हां, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के इस स्कूल को देखकर एक बारग आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन ये वास्तविकता है. इस प्राथमिक विद्यालय में साफ-सफाई से लेकर पढ़ाई का स्तर किसी कॉन्वेंट स्कूल से कम नहीं है. यही वजह है कि यहां अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए कॉन्वेंट स्कूलों से नाम कटवा लेते हैं.

बता दें मिर्जापुर जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर भगेसर गांव के प्राथमिक विद्यालय जनपद में अपना अलग पहचान बना रहा है. ऑपरेशन कायाकल्प के तहत इस विद्यालय की तस्वीर बदल गई है. आज यहां 4000 पुस्तकों की लाइब्रेरी के साथ ही बच्चों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी भी उपलब्ध है. जिसका बच्चे लाभ उठा रहे हैं. इस प्राथमिक विद्यालय में कुल 210 बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं. विद्यालय में पढ़ाई की गुणवत्ता उच्चकोटि की है. साथ ही इस विद्यालय में बच्चों को खेलने के लिए इंडोर गेम्स की भी व्यवस्था है, जहां बच्चे खेल के साथ मनोरंजन करते हैं.

ग्राम सभा के लोगों का अमूल्य योगदानभगेसर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन कायाकल्प की शुरुआत की थी. जिसमें 19 पैरामीटर्स तय किए गए थे. हमारा विद्यालय उन सभी पैरामीटर्स को पूरा कर रहा था. इसमें ग्राम सभा के साथ लोगों का भी बहुत योगदान रहा है. उन्होंने बताया कि इसके बहुत लाभ हैं. जैसे मेरे विद्यालय में पहले सिर्फ 95 बच्चों का नामांकन था लेकिन अब यह बढ़कर 210 हो गया है. साथ ही बच्चों को पीने का स्वच्छ जल मिल रहा है. इसका परिणाम यह हुआ है कि उत्कृष्ट विद्यालय का पुरस्कार भी मिल चुका है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ये कहाबेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि पहाड़ी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भगेसर में ऑपरेशन कायाकल्प के साथ-साथ निपुण भारत के अंतर्गत भी बहुत अच्छा काम हो रहा है. वहां के प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी हैं, उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है. विद्यालय खेल के मैदान, पुस्तकालय के साथ ही सभी 19 पैरामीटर्स से संतृप्त है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Government SchoolFIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 10:37 IST



Source link

You Missed

Modi Unveils Projects Worth Rs 8,260 Crore in Uttarakhand
Top StoriesNov 9, 2025

उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का अनावरण करते हुए मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास…

'पुरानी फोटो देखी है', राखी सावंत ने 'नेचुरल ब्यूटी' उर्वशी पर कसा तंज
Uttar PradeshNov 9, 2025

निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने वाला जल्लाद किस हालत में? सीएम योगी से क्यों लगा रहा गुहार, जानें

निर्भया केस में फांसी देने वाले जल्लाद पवन की बदहाली की कहानी मेरठ: देश के गिने-चुने जल्लादों में…

Scroll to Top