Uttar Pradesh

New City in NCR: दिल्‍ली से बस 40 किमी दूर पर मिलेगी ‘सिंगापुर’ वाली फील, 3 शहरों की जमीन पर बसने जा रहा NCR का नया शहर



हाइलाइट्सनोएडा के पास बस रहे इस नए शहर के लिए 84 गांवों की जमीन ली जा रही है. दादरी, बुलंदशहर और नोएडा की जमीन पर इस नए शहर के लिए आंतरिक बजट जारी हो चुका है. New city in NCR: सिंगापुर और शिकागो जैसे शहर की फील सिर्फ विदेश में ही नहीं बल्कि देश में भी मिलने जा रही है. दिल्‍ली से बस 40 किलोमीटर की दूरी पर ऐसा ही एक शहर बसने जा रहा है, जिसे सिंगापुर की तर्ज पर बसाने की योजना बनाई गई है. एनसीआर के 3 बड़े शहरों में स्थित 84 गांवों की जमीन पर यह नया शहर बसेगा और बताया जा रहा है कि यह एनसीआर का सबसे बेहतरीन शहर होगा.

यह सिटी नोएडा, दादरी और बुलंदशहर के 84 गांवों की जमीन जोड़कर बनाया जा रहा है. इसका नाम अभी तक दादरी नोएडा गाजियाबाद निवेश क्षेत्र (डीएनजीआइआर) तय हुआ है. न्यू नोएडा के नाम से बन रहे इस शहर को इस तरह डिजाइन किया जाएगा जैसे सिंगापुर को डिजाइन किया गया है. मंगलवार को हुई मीटिंग में मास्‍टर प्‍लान 2041 में इस शहर की योजना को पास कर दिया गया है और इसके लिए आंतरिक रूप से 1 हजार करोड़ रुपये का बजट भी पास कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-नए साल में गुरुग्राम-नोएडा नहीं राजस्‍थान के इन शहरों में रहना चाहेंगे लोग, 2023 ने दिखाई तस्‍वीर

कैसा होगा ये शहर.. शहर में आवासीय, औद्योगिक,हरियाली और आधुनिक तकनीक से लैस यातायात की सभी आधुनिक सुविधाएं उसी तरह होंगी जैसा दुनिया के चुनिंदा बड़े शहरों में होती हैं. 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बसाये जा रहे इस शहर के लिए आद्योगिक विकास आयुक्त और नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन की अध्यक्षता में मीटिंग हुई थी.

कितनी जमीन किसके लिए होगी तय.. नया नोएडा को खासतौर से आद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बसाया जा रहा है. इसमें 41 प्रतिशत जमीन उद्योगों के लिए, 11.5 प्रतिशत आवासीय, 17 प्रतिशत हरियाली और मनोरंजन, 15.5 प्रतिशत सड़क, 9 प्रतिशत संस्थागत और 4.5 प्रतिशत क्षेत्र कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए प्रयोग में लाए जाएंगे. नए नोएडा में कर्मचारियों के लिए आवास की भी सुविधा होगी. इनके लिए ईडब्लूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी घर बनाए जाएंगे. नए नोएडा में उच्च शिक्षा के लिए मेडिकल पैरामेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.

क्‍या हैं संभावनाएं.. क्रेडाई एनसीआर के अध्‍यक्ष और गौड़ ग्रुप के चेयरमैन मनोज गौड़ का कहना है कि नए नोएडा के विजन में उद्योगों, कार्यालयों, विश्वविद्यालयों और आवासीय क्षेत्रों के लिए सर्वश्रेष्‍ठ पैमाने के अनुसार जमीन तय की गई है. इसी तरह यह शहर बसता है तो निश्चित ही आवासीय से लेकर उद्योग और कर्मशिर्यल सभी उद्धेश्‍यों को पूरा करेगा.

क्यों है नए नोएडा को बसाने की जरुरत नोएडा का 95 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा विकसित हो गया है केवल नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से सटे कुछ इलाकों को विकसित किया जाना बाकि है. ऐसे में शहर का विस्तार करने के लिए यहां अब जमीन नहीं बची है. आद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नया नोएडा बसाने की जरुरत है. वहीं दिल्ली एनसीआर में आबादी बढ़ रही है. ऐसे में वहां पर कुछ हिस्सा आवासीय के लिए भी आरक्षित किया गया है. मिग्‍सन ग्रुप के एमडी यश मिगलानी का कहना है कि नए नोएडा में एनसीआर के बाकि शहरों से बेहतर होगी. लोग दिल्ली-एनसीआर की भीड़भाड़ से दूर इस नए शहर की ओर तेजी से आकर्षित होंगे,जिससे क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा.

4 जोन में बसेगा ये शहरनए नोएडा को साउथ जोन, ईस्ट, वेस्ट और नार्थ जोन में बसाये जाने की योजना है. डीएनजीआइआर को कुल 20 हजार हेक्टेयर में फैलाया जायेगा. हर जोन में अलग-अलग इंडस्ट्रियल हब को डेवलप करने की योजना है. यहां प्रस्तावित सड़क, रेलवे लाइन सीधे डीएनजीआइआर को देश की आर्थिक राजधानी मुबंई से जोड़ेगा. साथ ही कच्चा माल व मशीनरी के लिए न्यू नोएडा कोलकाता व लुधियाना शहर से जुड़ जाएगा. एसकेए ग्रुप के डायरेक्‍टर संजय शर्मा का कहना है कि न्यू नोएडा में काफी संभावनाएं हैं. 360-डिग्री विकास, जिसमें औद्योगिक, कमर्शियल और आवासीय क्षेत्र शामिल हैं, इसे निवेशकों, व्यवसायों और निवासियों के लिए एक आकर्षक केंद्र बनाता है। निश्चित तौर पर आने वाले समय में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में निवेश बढ़ेगा.

वहीं साया ग्रुप के सीएमडी विकास भसीन का कहना है कि न्यू नोएडा का विकास पूरे क्षेत्र के लिए गेम-चेंजर साबित होगा. उद्योगों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और आवासीय क्षेत्रों के साथ यह महत्वाकांक्षी परियोजना नोएडा की आबादी की बढ़ती मांगों को पूरा करने का वादा करती है. नए नोएडा का भविष्य आशाजनक और रोमांचक होने वाला है.

ये भी पढ़ें-नोएडा-गुरुग्राम में बिल्डर फ्लोर या सोसाइटी फ्लैट, 6 पॉइंट्स में जानें क्‍या है बेस्‍ट? मिनटों में होगा फैसला
.Tags: Delhi news, Noida news, Rain in Delhi NCRFIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 20:52 IST



Source link

You Missed

Senior Hurriyat leader Prof Abdul Gani Bhat, a voice of moderation in Kashmir, passes away at 90
Top StoriesSep 18, 2025

कश्मीर में मध्यमार्गी आवाज़ वाले वरिष्ठ हुर्रियत नेता प्रोफेसर अब्दुल ग़नी भट 90 वर्ष की आयु में चले गए

श्रीनगर: वरिष्ठ अलगाववादी नेता और हुर्रियत सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अब्दुल गनी भट का बुधवार शाम को…

PM Modi reaffirms call for Ukraine peace in birthday talks with Putin
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के जन्मदिन पर यूक्रेन शांति के लिए फिर से आह्वान किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ जन्मदिन के फोन पर…

Education ministry directs schools to screen Chalo Jeete Hein, film on PM Modi’s early life
Top StoriesSep 18, 2025

शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की कहानी पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखने के लिए निर्देशित किया है

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूलों को 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छात्रों के लिए फिल्म…

Scroll to Top