ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और कुल 48 मैच खेले जाएंगे.ये टूर्नामेंट एक टीम के लिए काफी खास रहने वाला है. ये टीम 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप खेलती हुई नजर आएगी. पिछले लगाातार दो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर रखने के बाद ये टीम एक बार फिर वापसी कर रही है.
12 साल बाद वर्ल्ड कप में हुई इस टीम की एंट्रीनीदरलैंड की टीम ने 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप में खेलती हुई नजर आएगी. पिछले लगाातार दो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर रखने के बाद नीदरलैंड की टीम ने 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप से क्रिकेट के मेगा टूर्नामेंट वापसी की है. इससे पहले नीदरलैंड की टीम चार बार (1996, 2003, 2007, और 2011) वनडे वर्ल्ड कप खेल चुकी है.
वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स में मचाया धमाल
नीदरलैंड ने 2023 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स में उपविजेता रहते हुए इस साल के वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई किया है. नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स में दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, अमेरिका, ओमान और नेपाल को मात देते हुए वर्ल्ड कप में जगह बनाई है. नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप में अभी तक स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी टीमों को ही हराया है. हालांकि नीदरलैंड का इस साल का वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड उनके क्रिकेट इतिहास के कुल रिकॉर्ड की तुलना में बेहद शानदार रहा है. ऐसे में वह इस बार कई टीमों का खेल बिगाड़ सकती है.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए नीदरलैंड टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बैस डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी (विकेटकीपर), साकिब ज़ुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.
Ranchi Diary | Jharkhand lifts Syed Mushtaq Ali Trophy
The Jharkhand cricket team, led by Ishan Kishan, has created history by lifting Syed Mushtaq Ali Trophy. It…

