Sports

netherlands all rounder Bas de Leede wants big nation status for netherlands demands to icc | World Cup 2023: वर्ल्ड कप में खेल रहे इस खिलाड़ी ने ICC से कर दी ये बड़ी मांग, देश को लेकर दिया बयान



Bas de Leede: नीदरलैंड्स टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में गजब का प्रदर्शन किया है. टीम ने बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराकर सबका ध्यान अपनी तरह खींचा है. इस बीच टीम के एक खिलाड़ी ने ICC से एक बड़ी मांग कर दी है.
इस खिलाड़ी ने उठाई ये मांगनीदरलैंड के ऑलराउंडर बास डी लीडे ने अपील की है कि विश्व कप में दो बड़े उलटफेर करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को उन्हें ‘बड़े राष्ट्र’ का दर्जा देना चाहिए. बता दें कि नीदरलैंड वर्तमान विश्व कप में भाग लेने वाला एकमात्र एसोसिएट देश है. नीदरलैंड टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में दो टीमों को बड़े अंतर से हराकर सबको चौंका दिया है.
इन दो टीमों की दी मात  
नीदरलैंड ने धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था. इसके बाद उसने शनिवार को बांग्लादेश को 87 से पराजित करके साबित कर दिया कि दक्षिण अफ्रीका पर उसकी जीत महज संयोग नहीं थी. एक छोटे से देश के लिए ये दो जीत मायने रखती हैं. नीदरलैंड के अलावा अफगानिस्तान ने भी इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर दो बड़े उलटफेर इस वर्ल्ड कप में किए हैं.
मैच के बाद दिया ये बयान 
डी लीडे ने बांग्लादेश मैच के बाद कहा, हमारे लिए और नीदरलैंड क्रिकेट के लिए प्रत्येक जीत बड़ी जीत है. हम अपने देश के युवाओं को इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम आने वाले वर्षों में हमें एक संभावित बड़े राष्ट्र के रूप में देखने के लिए आईसीसी का ध्यान आकर्षित करने का भी प्रयास करना चाहते हैं. इसलिए हमारे लिए प्रत्येक जीत काफी महत्वपूर्ण है.’  बता दें कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि डी लीडे अपने देश को टेस्ट दर्जा देने के लिए कह रहे थे या फिर उसको अधिक टूर्नामेंट में उतारने की मांग कर रहे थे.
सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है टीम 
नीदरलैंड को अभी तीन मैच और खेलने हैं और वह सेमीफाइनल की दौड़ में बना हुआ है. उसके 6 मैच में चार अंक हैं. हालांकि, टीम को आगामी अपने सभी मैच जीतने होंगे तभी सेमीफाइनल में पहुंचने के मौके बन सकते हैं. टॉप-4 में पहुंचने की संभावना के बारे में डी लीडे ने कहा, ‘यह अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा कि हम सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं या नहीं. हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक मैचोंं में जीत दर्ज करना है.’



Source link

You Missed

Jharkhand migrants in Tunisia receive dues, set to return home on November 5 after L&T intervention
Top StoriesNov 2, 2025

झारखंड के ट्यूनीशिया में बसे प्रवासियों को एलएंडटी की मध्यस्थता के बाद 5 नवंबर को ड्यूटी मिली, अब घर वापसी की तैयारी

भारतीय श्रमिकों ने ट्यूनीशिया में अपने स्थायित्व के लिए आभार व्यक्त किया और लार्सन एंड टुब्रो के नाम…

JDU candidate Anant Singh, aides remanded to 14-day judicial custody over Jan Suraaj supporter's murder
Top StoriesNov 2, 2025

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, उनके सहयोगियों को 14 दिनों की न्यायिक कारावास में भेजा गया है, जान सुराज समर्थक की हत्या के मामले में

पटना की एक अदालत ने शनिवार रात को जेडीयू के उम्मीदवार और मोकामा सीट से पूर्व विधायक अनंत…

Scroll to Top