Last Updated:July 21, 2025, 23:11 ISTNET JRF Rresult 2025: विवेक मौर्य ने मात्र 1 महीने की तैयारी में CSIR NET JRF परीक्षा पास की. उन्होंने IIT हैदराबाद से M.Sc. की पढ़ाई की और वर्तमान में गाजीपुर पीजी कॉलेज में रिसर्च कर रहे हैं.हाइलाइट्सविवेक मौर्य ने 1 महीने में CSIR NET JRF पास किया.गाजीपुर के विवेक ने गणित में कठिन परीक्षा पास की.विवेक ने DIPS Academy और YouTube से तैयारी की.CSIR NET JRF Result: जब भी गणित की बात होती है तो ज़्यादातर लोग सिर पकड़ लेते हैं. लेकिन गाजीपुर के विवेक मौर्य ने इस मुश्किल विषय में वो कर दिखाया है, जो हजारों में सिर्फ गिने-चुने लोग कर पाते हैं. विवेक ने सिर्फ एक महीने की तैयारी में ही CSIR NET JRF जैसे कठिन एग्जाम को पास कर लिया. उन्होंने न सिर्फ अपने जिले का नाम रोशन किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि अगर इरादे पक्के हों और बेस मजबूत हो, तो कोई भी सपना हकीकत बन सकता है.
IIT हैदराबाद से रिसर्च तक का सफरविवेक मौर्य मूल रूप से सोनभद्र जिले से हैं, लेकिन वर्तमान में गाजीपुर में रहकर रिसर्च कर रहे हैं. उनका शैक्षणिक सफर प्रेरणादायक रहा है. उन्होंने साल 2019 से 2021 तक IIT Hyderabad से M.Sc. in Mathematics and Computing की पढ़ाई की. इसके लिए उन्होंने देश के सबसे कठिन माने जाने वाले JAM (Joint Admission Test for Masters) को क्वालिफाई किया था.
कोविड के बाद आया करियर का टर्निंग पॉइंट
मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद कोविड महामारी के कारण उनका करियर कुछ समय के लिए ठहर गया. लेकिन विवेक ने हार नहीं मानी. प्रयागराज में UPSC की तैयारी की और साथ ही PGT मैथ्स जैसे एग्जाम भी दिए. लेकिन उनका असली फोकस JRF (Junior Research Fellowship) पर बना रहा. खुद कमाने और खुद को साबित करने की चाह ने उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.
JRF की तैयारी… 1 महीने में की बड़ी सफलताविवेक मौर्य बताते हैं कि उन्होंने मात्र 1 महीने की तैयारी में CSIR NET JRF क्वालिफाई कर लिया. उनकी तैयारी की रणनीति बेहद साफ थी. distractions से पूरी तरह दूर रहकर उन्होंने हर मिनट का उपयोग किया. उनकी पढ़ाई के लिए स्ट्रेटिजी कुछ इस तरह थी.DIPS Academy के नोट्स उन्होंने टेलीग्राम से इकट्ठा किए. इसके अलावा YouTube की मदद से concepts को revise किया. M.Sc. में सीखी गई बेसिक समझ ने उन्हें गहरा फायदा पहुंचाया. वहीं, थियोरी और न्यूमेरिकल्स को साथ पढ़कर मजबूत पकड़ बनाई. साथ ही, AP Singh के नोट्स से कठिन टॉपिक्स को आसान बनाया.
Location :Ghazipur,Uttar Pradeshhomecareerजिस सब्जेक्ट से सब डरते हैं, उसी में गाजीपुर के विवेक ने निकाला JRF…