Uttar Pradesh

नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए झांसी मंडल के 35 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की होगी जांच

झांसी. योगी सरकार आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर कर उनका राष्ट्रीय स्तर का सर्टिफिकेशन कराने का काम कर रही है. मंडल के 35 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का राज्य स्तरीय मूल्यांकन पूरा हो चुका है और अब इनका नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए मूल्यांकन कराने की तैयारी चल रही है. अभी तक झांसी मंडल के 15 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुका है.

झांसी मंडल में झांसी, ललितपुर और जालौन जिलों 508 आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित हो रहे हैं. आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की तस्वीर बदलने के लिए विभागीय समन्वय से यहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने का काम किया जा रहा है. इन आरोग्य मंदिरों में सुविधाओं को बेहतर कर झांसी के 5, ललितपुर के 5 और जालौन के 5 आरोग्य मंदिरों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन हासिल किया गया है.

क्या है इस मुहिम का लक्ष्य?अभी हाल में झांसी जिले के 18, ललितपुर के 5 और जालौन के 12 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का राज्य स्तरीय मूल्यांकन पूरा हुआ है. अब इन आरोग्य मंदिरों का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन कराया जाना है. क्रमवार तरीके से बहुत जल्द इनके सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. योगी सरकार की कोशिश है कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से लोगों को गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें.

इन सुविधाओं का किया जाएगा दुरुस्तमूल्यांकन में चिकित्सालय परिसर व आस-पास अतिक्रमण न होना, जल-जमाव से निपटने की व्यवस्था, नालियों की साफ-सफाई, मुख्य सड़क से चिकित्सालय तक के पहुंच मार्ग, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक शौचालय, हर्बल गार्डन, कचरे का निस्तारण, जलापूर्ति, विद्युत ऑडिट, फायर सेफ्टी आदि की सुविधाएं देखी जाती है. साथ ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं के लिए चिकित्सालय में सभी आवश्यक क्रियाशील उपकरण, राष्ट्रीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन, लाभार्थियों की संतुष्टि, मानक के अनुसार उपलब्ध अन्य सेवाओं का मूल्यांकन होता है.

35 आरोग्य मंदिर का होगा विकासएनएचएम के मंडलीय परियोजना प्रबंधक आनंद चौबे ने बताया कि झांसी मंडल में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की टीम विभागों के साथ मिलकर सुविधाओं को बेहतर करने में जुटी है. अभी तक मंडल के 15 आरोग्य मंदिरों को नेशनल सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुका है. अभी हाल में मंडल के 35 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का राज्य स्तरीय मूल्यांकन पूरा हुआ है और अब इनके राष्ट्रीय मूल्यांकन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.
Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 20:37 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top