Uttar Pradesh

नेशनल पॉवर लिफ्टिंग के लिए शिव और राहुल का चयन, चैंपियनशिप में 350 खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा



विशाल झा/गाजियाबाद. नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए जिले के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है.इसमें पचायरा के शिव कुमार चौहान और मीरपुर के राहुल त्यागी शामिल है. खिलाड़ियों का चयन होने पर जिले के खेल प्रेमियों और उनके माता-पिता ने उन्हें बधाई दी है. दरअसल, बागपत में आयोजित स्टेट पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इस चैपिनवशिप में गाजियाबाद जिले के दो खिलाड़ियों ने पदक जीता है.इसमें राहुल त्यागी ने 135 किलोभार वर्ग में पहला स्थान पाप्त कर स्वर्ण और 110 किलोभार वर्ग में शिव कुमार ने दूसरा स्थान पाकर रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया है. इसके आधार पर खिलाड़ी का चयन नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ. खिलाड़ियों ने कहा कि वह नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिलेभर में खेलों के लिए चल रहे जागरुकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण, खेलकूद से प्रेरणा लेकर यह उपलब्धि हासिल की है.पावर लिफ्टिंग में मिली पहचानशिव कुमार ने बताया कि वह बिना कोच के रोज ट्रेनिंग करते थे.मेरा लक्ष्य अधिक भार वर्ग उठाकर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना है. शिव का कहना है कि इस खेल में जुझारूपन ही खिलाड़ी को सफलता दिलाता है. अपने आगे की ट्रेनिंग के बारे में बात करते हुए शिव कुमार ने कहा कि वह किसी भी तरीके का स्टेरॉयड या फिरअतिरिक्त न्यूट्रिशन पाउडर का इस्तेमाल नहीं करेंगे. बल्कि दिन भर की भाग दौड़ करके और घर का खाना खाकर नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे..FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 18:52 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top