Sports

Nepal will play for the first time in the history of the Asia Cup | Asia Cup 2023: एशिया कप में पहली बार खेलेगी इस छोटे देश की टीम, भारत-पाकिस्तान से होगा मैच



Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेला जाना है. एशिया कप की शुरुआत 31 अगस्त से होगी. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेला जाएगा. टूर्नामेंट के शुरुआती मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे. इस बार टूर्नामेंट में एक नई टीम खेलती हुई नजर आएगी. ये टीम भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में शामिल की गई है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
एशिया कप में पहली बार खेलेगी ये टीम
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. एशिया कप का आयोजन साल 1984 से हो रहा है. साल 2023 में वनडे फॉर्मेट में इसका 16वां संस्करण खेला जाना है. नेपाल की क्रिकेट टीम एशिया कप के इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी. इसके अलावा बाकी टीमों में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं.
2 ग्रुप में बांटी गई 6 टीमें एशिया कप (Asia Cup 2023) 2023 में लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल मिलकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे, एशिया कप वनडे प्रारूप में खेला जाएगा जिसमें भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें एक ही ग्रुप में होगी, वहीं अन्य ग्रुप में गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है. एशिया कप में फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. ग्रुप स्टेज में हर एक टीम 2-2 मैच खेलेगी. जो टीमों सुपर-4 में पहुंचेंगी, जो 3-3 मुकाबले खेलेंगी.
यूएई की टीम को हराकर बनाई जगह
नेपाल (Nepal) की टीम ने काठमांडू के टीयू क्रिकेट ग्राउंड में एसीसी पुरुषों के प्रीमियर कप के फाइनल में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को हराकर एशिया कप (Asia Cup 2023) में अपनी जगह बनाई थी. पिछली बार इस मेगा इवेंट में यूएई छठी टीम के रूप में हिस्सा ले रही थी, लेकिन इस बार वह एशिया कप का हिस्सा नहीं होगी. 



Source link

You Missed

SC notice to Centre, ECI on plea seeking political parties to publish memorandum, rules on website
Congress on a contract to ruin RJD 'completely', says PM Modi at election rally in Bihar's Saharsa
Top StoriesNov 3, 2025

कांग्रेस और आरजेडी को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए कांग्रेस के साथ समझौता किया है: प्रधानमंत्री मोदी

बिहार के लोगों को ‘जंगल राज वालों’ को मिली हुई हार का सामना करना होगा ताकि वे भविष्य…

Scroll to Top