Uttar Pradesh

नेपाल से लग्जरी कार में यूपी भेजी जा रही 14 करोड़ की चरस गोपालगंज में जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार



हाइलाइट्सगोपालगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी चरस की खेप. यूपी-बिहार के समेकित चेकपोस्ट बलथरी में हुई पुलिस कार्रवाई. गिरफ्तार किये गये तस्करों से पुलिस कर रही है गहन पूछताछ.गोपालगंज. नेपाल से लग्जरी कार में छिपाकर उत्तर प्रदेश में भेजी जा रही करोड़ों रुपए की चरस (मादक पदार्थ) को गोपालगंज पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही कार सवार दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बुधवार को वाहन जांच के दौरान बलथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाने की पुलिस को सफलता मिली है. स्विफ्ट कार से जब्त किये गये चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 14 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जिसे नेपाल से उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सप्लाई करनी थी. पुलिस गिरफ्तार किये गये तस्करों से गहन पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि यूपी-बिहार के समेकित बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. जांच के दौरान दिल्ली नंबर की स्विफ्ट कार गोपालगंज की तरफ से यूपी जा रही थी, जिसे पुलिस ने रोकने के लिए इशारा किया, लेकिन कार सवार तस्कर यूपी की तरफ तेजी से भागने लगे. पुलिस ने जब पीछा कर कार को जब्त किया तो उसमें रखे गये 62 किलोग्राम चरस मिला, जिसे जब्त कर कार में सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.गिरफ्तार किये गये तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के सामली जिला के झिनझाना थाना क्षेत्र के उन मोहल्ला अनसरायन निवासी चांद महम्मद का पुत्र शान महम्मद और कासीम अंसारी के पुत्र आसिफ अंसारी के रूप में की गयी है. पुलिस इन तस्करों के विरुद्ध मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज की कार्रवाई कर रही है.

इसके साथ ही साथ ही चरस तस्करों के नेटवर्क को पुलिस खंगाल रही है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके पहले ये दोनों कितनी बार तस्करी कर चुके हैं. बता दें कि नेपाल के सीमावर्ती जिलों से चरस, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के साथ ही अवैध हथियारों के स्मगलिंग का एक बड़ा नेटवर्क चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bihar NewsFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 17:05 IST



Source link

You Missed

Unhygienic washrooms in court complexes a systemic failure, violation of fundamental rights: PIL in SC
Top StoriesOct 21, 2025

अदालती परिसरों में अस्वच्छ शौचालय एक प्रणालीगत विफलता, मौलिक अधिकारों का उल्लंघन: सुप्रीम कोर्ट में याचिका

अवाम का सच की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अदालतों के ज्यादातर परिसरों में तीसरे लिंग…

authorimg
Uttar PradeshOct 21, 2025

कैनवास पर खिला हुनर, देशभर में मचा रही धूम…, छोटे शोरूम से ऑनलाइन मार्केट तक अतिका की बड़ी उड़ान।

रामपुर की अतिका परवीन ने अपने खानदानी हुनर को आधुनिक फैशन के साथ जोड़कर एक अनोखा ब्रांड बनाया…

RJD Candidate Satendra Sah Arrested After Filing Nomination Papers
Top StoriesOct 21, 2025

आरजेडी प्रत्याशी सतेंद्र सह को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद गिरफ्तार किया गया

बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी उम्मीदवार को नामांकन दाखिल करने के बाद ही गिरफ्तार किया गया सासाराम: आरजेडी के…

Scroll to Top