नेपाल से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी से सरयू नदी खतरे के निशान से ऊपर तीन तहसील क्षेत्रों में जारी किया गया अलर्ट 

admin

111 गांवों के 15000 परिवारों को जंगल से बाहर बसाने की तैयारी, जानें पूरा प्लान

Last Updated:August 20, 2025, 17:58 ISTBarabanki News : नेपाल से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी के बाद बाराबंकी में सरयू नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नदी के उफान से हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने तीन तहसीलों में अलर्ट जारी कर दिया है और तटवर्ती गा…और पढ़ेंबाराबंकी : जिले में सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. यह जलस्तर अब खतरे के निशान से 29 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है. आज सुबह सरयू नदी का जलस्तर 106.070 मीटर के सापेक्ष 106.099 मीटर हो गया है. इसके चलते प्रशासन ने तीन तहसील क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी है. एल्गिन ब्रिज पर सरयू नदी के जलस्तर पर दिन-रात निगरानी की जा रही है. लगातार नदी का जलस्तर बढ़ने से जिले की तीन तहसील क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है . नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ से बचाव के लिए ग्रामीणों ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी है. वहीं, बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए राजस्व कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

दरअसल, सरयू नदी का जलस्तर पिछले तीन दिन से बढ़ रहा है. बताया जा रहा है कि पहाड़ों पर हुई बरसात और नेपाल की ओर से पानी आने के कारण सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.1 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा जलस्तर अब खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. जिले में सरयू नदी रामनगर, सिरौलीगौसपुर और रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्रों से होकर गुजरती है. हर साल बारिश के दौरान इन तीन तहसील क्षेत्रों के सैकड़ों गांव बाढ़ के निशाने पर रहते हैं. इस समय रामनगर, सिरौलीगौसपुर और रामसनेहीघा ट तहसील क्षेत्र के 30 से ज्यादा गांव जो नदी के किनारे हैं. इन गांवों में कटान और बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

अलर्ट मोड़ पर बाढ़ चौकियाबाढ़ कार्य खंड के सहायक अभियंता नितिन पाण्डेय का कहना है कि सरयू नदी के घटते-बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तटवर्ती गांवों में अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही बाढ़ राहत बचाव के लिए गठित प्रशासनिक टीमें लगातार प्रभावित गांवों में भ्रमण कर रही हैं. जिला प्रशासन और बाढ़ खंड द्वारा घाघरा-सरयू नदी की कटान को रोकने के प्रयास के साथ ही बाढ़ से निपटने के लिए ठोस इंतजाम किए जा रहे हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ चौकियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Bara Banki,Uttar PradeshFirst Published :August 20, 2025, 17:58 ISThomeuttar-pradeshनेपाल से छोड़ा गया लाखों क्यूसेक पानी, बाराबंकी में उफान पर सरयू…

Source link