Sports

नेपाल ने किया बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराकर सुपर 6 में बनाई जगह| Hindi News



Nepal U19 vs Afghanistan U19: दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेले जा रहे ICC अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट के ग्रुप-D मैच में नेपाल अंडर-19 टीम ने अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम को 1 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. नेपाल की अंडर-19 टीम ने इसी के साथ ही पहली बार ICC अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट के सुपर 6 राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है. ईस्ट लंदन के बफेलो पार्क मैदान पर इस ऐतिहासिक जीत को दर्ज करने के बाद नेपाल अंडर-19 टीम का सेलिब्रेशन भी देखने लायक था. 
नेपाल ने किया बड़ा उलटफेरबता दें कि ICC अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट में हिस्सा लेनी वाली सभी 16 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है. अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट के ग्रुप-D में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और नेपाल को रखा गया था. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें ग्रुप-D में अपने 2-2 मैच जीतकर 4-4 अंकों के साथ सुपर 6 राउंड के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. नेपाल ने हालांकि ग्रुप-D में अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक मैच जीतकर ही 2 अंकों के साथ सुपर 6 राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम को मायूसी मिली है. 
 (@Devraj640) January 26, 2024

 (@Vivek67320134) January 26, 2024

(@SportsK89857) January 26, 2024

 (@AlisherTai84344) January 26, 2024

 (@_mkverma) January 26, 2024

नेपाल ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से रौंदा 
ICC अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट के ग्रुप-D मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और नेपाल की टीम को गेंदबाजी सौंपी. अफगानिस्तान के लिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बहुत गलत साबित हुआ और पूरी टीम 40.1 ओवर में महज 145 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. नेपाल की तरफ से तेज गेंदबाज आकाश चंद ने 5 विकेट झटके. दिपेश कंडेल ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा तिलक भंडारी, सुभाष भंडारी और गुलशन झा ने 1-1 विकेट झटके. अफगानिस्तान के लिए अल्लाह गजनफर ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए.     
लो स्कोरिंग थ्रिलर मैच में जीता नेपाल
नेपाल की टीम ने 146 रनों के लक्ष्य के जवाब में 44.4 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए और ये मैच जीत लिया. नेपाल के लिए बल्लेबाजी के दौरान देव खनाल ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए फरीदून दाऊदजई ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. खलील अहमद और नसीर खान ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा अल्लाह गजनफर को 1 सफलता मिली है. नेपाल की टीम ने इस तरह एक लो स्कोरिंग थ्रिलर मैच में जीत दर्ज करते हुए अफगानिस्तान की टीम को जख्म दे दिया. 



Source link

You Missed

'Break daughters' legs for ties with Muslim men,' says Former MP Pragya Singh Thakur
Top StoriesOct 19, 2025

‘मुस्लिम पुरुषों के साथ संबंध बनाने वाली बेटियों के पैर तोड़ें,’ Former MP प्रग्या सिंह ठाकुर ने कहा

भोपाल: प्रगतिशील और चुनौतीपूर्ण बयान देने वाली पूर्व भोपाल सांसद प्रगया सिंह ठाकुर फिर से सुर्खियों में हैं…

मुगलों के छुड़ाए छक्के,देश बाहर भागने को कर दिया था मजबूर,यहां बनवाया है मकबरा

Scroll to Top