Asia Cup 2023 Pakistan vs Nepal: एशिया कप (Asia Cup 2023) का आगाज हो गया है. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जा रहा है. पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम (Babar Azam) संभाल रहे हैं जबकि नेपाल की कमान 20 साल के रोहित पॉडेल (Rohit Paudel) के पास है. नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Cricket team) इस मैच के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया है. वह एशिया कप की एक खास लिस्ट में शामिल हो गई है. बता दें पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के पहले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. नेपाल की टीम पहले बॉलिंग के लिए मैदान में उतरी है.
नेपाल क्रिकेट टीम ने रचा इतिहासएशिया कप का आयोजन साल 1984 से हो रहा है. इस बार टूर्नामेंट का 16वां संस्करण खेला जा रहा है. नेपाल की क्रिकेट टीम एशिया कप के इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा बनी है. इस तरह नेपाल क्रिकेट टीम एशिया कप में खेलने वाली आठवीं टीम बन गई है. इससे पहले भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान और हांगकाग जैसी टीमें एशिया कप में खेल चुकी हैं.
2 ग्रुप में बांटी गई 6 टीमें एशिया कप (Asia Cup 2023) 2023 में लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल मिलकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे, एशिया कप वनडे प्रारूप में खेला जा रहा है, जिसमें भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें एक ही ग्रुप में हैं, वहीं अन्य ग्रुप में गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं. ग्रुप स्टेज में हर एक टीम 2-2 मैच खेलेगी. जो टीमों सुपर-4 में पहुंचेंगी, वह 3-3 मुकाबले खेलेंगी.
पहले मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11-
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी.
Kolkata event flops, Hyderabad makes up
Atmosphere electric as city salutes soccer royaltyHYDERABAD: Hyderabad put its best foot forward on Saturday by ensuring that…

