Biggest Six in IPL 2025: आईपीएल 2025 के 36 मुकाबले खेले जा चुके हैं. टूर्नामेंट में बल्लेबाज छक्कों का अंबार लगा रहे हैं. कई तो ऐसे मुकाबले हुए हैं, जिनमें गेंदबाजों की शामत ही आ गई है. युवा भारतीय बल्लेबाजों से लेकर इंटरनेशनल स्टार्स तक छक्कों की बौछार कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि सीजन में अब तक का सबसे लंबा छक्का किसके नाम है. यह एमएस धोनी, ग्लेन मैक्सवेल और रोहित शर्मा नहीं, बल्कि एक अन्य भारतीय बल्लेबाज है. आइए जानते हैं…
आईपीएल 2025 का सबसे लंबा छक्का
दरअसल, आईपीएल 2025 का अब तक का सबसे लंबा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज का नाम अभिषेक शर्मा है. सनराइजर्स हैदराबाद के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 141 रन की आतिशी पारी के दौरान यह शॉट लगाया था, जिसकी दूरी 106 मीटर दर्ज की गई. अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रन बनाए थे, जिसमें 10 छक्के भी शामिल रहे. इससे पहले फिल साल्ट ने आईपीएल 2025 के अपने पहले घरेलू मैच के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में 105 मीटर का छक्का लगाकर ट्रेविस हेड की बराबरी कर थी.
टॉप-5 में ये बल्लेबाज
सीजन में सबसे लंबे छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में अभिषेक के बाद दूसरे नंबर पर फिल साल्ट हैं, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 105 मीटर का सिक्स जमाया. ट्रेविस हेड भी इतनी दूरी का छक्का लगाकर तीसरे स्थान पर हैं. निकोलस पूरन चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने केकेआर के खिलाफ 102 मीटर का छक्का लगाया. अनकैप्ड प्लेयर अनिकेत वर्मा लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं. उन्होंने भी 102 मीटर का सिक्स लगाया हुआ है.
IPL 2025 में सबसे लंबे छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा – 106 मीटरफिल साल्ट – 105 मीटरट्रेविस हेड – 105 मीटरनिकोलस पूरन – 102 मीटरअनिकेत वर्मा – 102 मीटर
IPL 2025 में 100 मीटर या इससे लंबे छक्के लगाने वाले सभी बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा – 106 मीटरफिल साल्ट – 105 मीटरट्रेविस हेड – 105 मीटरनिकोलस पूरन – 102 मीटरअनिकेत वर्मा – 102 मीटरटिम डेविड – 100 मीटर
Bihar government orders probe as men receive funds meant for women entrepreneurs
PATNA: The Bihar government has ordered an investigation into the alleged transfer of Rs 10,000 each into the…

