नई दिल्ली: IPL में नीतीश राणा (Nitish Rana) बहुत चर्चित नाम हैं. नीतीश राणा कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज हैं, लेकिन उनकी वाइफ सांची मारवाह भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज नीतीश राणा और उनकी पत्नी सांची मारवाह (Saachi Marwah) की जोड़ी काफी खूबसूरत लगती है.
नीतीश की वाइफ का हॉट अवतार
नीतीश राणा (Nitish Rana) की पत्नी सांची मारवाह (Saachi Marwah) पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं और उनकी जोड़ी नीतीश के साथ काफी खूबसूरत लगती है. नीतीश और सांची (Saachi Marwah) की शादी फरवरी 2019 में हुई थी.
फेमस हैं नीतीश राणा की वाइफ
नीतीश अपने खेल के चलते काफी फेमस हैं, लेकिन उनकी वाइफ सांची मारवाह के बारे में कम ही लोग जानते हैं. सांची के करियर की शुरुआत 2015 में हुई थी.
इंटीरियर डिजाइनर हैं सांची मारवाह
सांची मारवाह ने अंसल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ सुशांत स्कूल ऑफ डिजाइन से पढ़ाई की है. सांची ने कई नामी इंटीरियर डिजाइनर से ट्रेनिंग भी ली है.

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…