Uttar Pradesh

Neet UG results 2021 three students from up among top 5 read their success story upat



लखनऊ. नेशनल एलिजिबिल्टी एंट्रेंस टेस्ट (NEET)  में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के तीन होनहार छात्रों ने टॉप-5 में जगह बनाकर अपने परिवार और जिले का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है. सोमवार रात जारी हुए नीट रिजल्ट्स 2021 (NEET Results 2021) में अमन त्रिपाठी (Aman Tripathi) को आल इंडिया चौथी रैंक प्राप्त हुई है, जबकि शुभम अग्रवाल और दीपक साहू भी टॉप 5 रैंकर्स में शामिल हैं. अमन 720 में से 716 मार्क्स स्कोर कर चौथी रैंक पर हैं. वहीं, दीपक साहू और शुभन अग्रवाल दोनों के स्कोर 715 हैं, और दोनों ने पांचवीं रैंक हासिल की है. दिवाली से पहले तीनों छात्रों ने अपनी प्रतिभा से परिवार वालों को एक बड़ी सौगात दी है.
अमन त्रिपाठी अपनी सफलता पर कहते हैं कि उन्हें चौथी रैंक की उम्मीद नहीं थी. अमन ने बताया कि उन्होंने कभी घंटों बैठकर पढ़ाई नहीं की, लेकिन अपना टारगेट बनाकर चलते थे और रोजाना उसे अचीव करते थे. अगर बात शुभम की करें तो उन्हें भी इतनी अच्छी रैंकिंग की उम्मीद नहीं थी. मेरठ के रहने वाले शुभम अग्रवाल जिले के पहले छात्र हैं जिन्हें ये रैंकिंग हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि वे रोजाना 6-7 घंटे पढ़ाई करते थे. शुभम के पिता मेडिकल स्टोर चलाते हैं और मां गृहणी है. बेटे की उपलब्धि पर पूरा परिवार जश्न मना रहा है.
इन्हें भी मिली सफलता ऑल इंडिया रैंक 54 यूपी की भव्या गोयल टॉप-20 फीमेल रैंकर्स में से एक हैं. वहीं, रितु प्रजापति PWD कैटेगरी में टॉप-10 फीमेल में शामिल हैं. केशव अग्रवाल और राहुल कुमार यादव को भी सफलता मिली है. इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में यूपी के उत्सव विश्नोई और स्पर्श पांडेय को टॉप 10 में जगह मिली है. आगरा के जाहिद खान और मोहम्मद आज़म खान को 180वीं और 207 वीं रैंक मिली है. इसके अलावा सीतापुर जिले के जसप्रीत और आयुष कनक भी रैंकर्स में शामिल हैं.
कोरोना कर्फ्यू से मिली मददसभी तोप्पेर्स का कहना था कि कोरोना कर्फ्यू की वजह से उन्हें तैयारियों में काफी मदद मिली। उनका कहना था कि लॉकडाउन की वजह से वे अपनी स्टडी फोकस कर पाए और डिस्ट्रैक्ट नहीं हुए.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

गाजियाबाद समाचार: दो चाटें क्या मार दिए… मैं काफिरों से डरने वाली नहीं हूं… गाय काटकर खाने की बात कहने वाली युवती का एक और भड़काऊ वीडियो

गाजियाबाद की युवती फरजाना का एक और भड़काऊ वीडियो वायरल हुआ है. उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते…

Scroll to Top