NEET 2025, NEET Exam 2025 Row, NEET Exam update, MBBS Admission:अंधेरे में देना पड़ा नीट का पेपर, छूटे कई सवाल, टूटा डॉक्‍टर बनने का ख्‍वाब

admin

जातीय गणना पर CM नीतीश के बेटे निशांत बोले- केंद्र का फैसला, पिता बड़े समर्थक

Last Updated:May 05, 2025, 21:10 ISTNEET UG 2025 में 22 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया. कर्नाटक में जनेऊ उतरवाने, दिल्ली में बॉयोमैट्रिक न होने और राजस्थान में पेपर बेचने की कोशिश हुई तो मध्‍य प्रदेश के कई सेंटर्स पर बिजली गुल रही.आइए जानते हैं कि न…और पढ़ेंNEET UG 2025, Karnataka NEET Row, NEET 2025: नीट यूजी परीक्षा में कहां क्‍या क्‍या हुआ?हाइलाइट्सनीट परीक्षा 2025 में 22 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया.कर्नाटक में जनेऊ उतरवाने पर विवाद हुआ.मध्य प्रदेश में बिजली गुल होने से अंधेरे में पेपर देना पड़ा.NEET UG 2025, NEET Exam 2025: मेडिकल कोर्सेज के लिए होने वाली नीट परीक्षा में इस साल भी लाखों युवाओं ने अपनी किस्‍मत आजमाई. कुछ का पेपर अच्‍छा हुआ, तो वहीं कुछ सेंटर्स पर विवाद की स्‍थितियां बन गईं. बता दें कि नीट की परीक्षा में लगभग 22 लाख उम्‍मीदवारों ने हिस्‍सा लिया और यह देश भर के 552 शहरों के लगभग पांच हजार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. यही नहीं विदेश के 14 सेंटर्स पर भी नीट की परीक्षाएं आयोजित की गईं.ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि नीट परीक्षा के दौरान क्‍या क्‍या हुआ?

Karnataka NEET Row: सबसे पहले बात कर्नाटक की. यहां के एक सेंटर पर छात्रों के जनेऊ उतरवाने पर बवाल मच गया. यहां के कलबर्गी में एक सेंटर पर नीट परीक्षा के एक अभ्‍यर्थी ने जनेऊ उतरवाने का आरोप लगाया, जिसके बाद ब्राह्मण समुदाय के उम्‍मीदवारों ने इसका विरोध किया.अभ्यर्थी श्रीपद पाटिल के पिता सुधीर पाटिल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि श्रीपद आधे घंटे पहले परीक्षा देने गया था. उसे जनेऊ उतारने को कहा गया और उसे यहीं छोड़ने के लिए बाहर भेज दिया गया. उन्‍होंने कहा कि मैं परीक्षा केंद्र के बाहर ही था और मुझे अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. उसने मेरे हाथ में जनेऊ रख दिया और फिर परीक्षा देने चला गया. ऐसा कई अभ्‍यर्थियों के साथ हुआ. परीक्षा देने से पहले या तो उन्‍हें जनेऊ उतारने को कहा गया या उसे काट दिया गया, जिससे गुस्‍साए ब्राह्मण समुदाय के अभ्‍यर्थियों ने परीक्षा केंद्र के बाहर धरना-प्रदर्शन किया.

NEET Exam in Jahangir puri Delhi: बॉयोमैट्रिक नहीं होने पर हंगामादिल्‍ली के जहांगीरपुरी में एक परीक्षा केंद्र पर बॉयोमैट्रिक न कराने को लेकर हंगामा हुआ. यहां केगवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से पहले कई परीक्षार्थियों के बायोमेट्रिक नहीं लिए गए. परीक्षार्थियों का कहना है कि उन्‍हें बताया गया कि अभी बायोमैट्रिक मशीन काम नहीं कर रही है. ऐसे में कुछ देर बाद बॉयोमैट्रिक कराया जाएगा. परीक्षा खत्‍म होने के बाद भी इन परीक्षार्थियों के बायोमैट्रिक नहीं कराए गए, जिसको लेकर अभ्‍यर्थियों ने सवाल पूछे, तो उन्‍हें वहां से जाने को कहा गया. जिसके बाद यहां काफी देर तक हंगामा होता रहा.

40 लाख में बेच रहे थे NEET का पेपर राजस्‍थान में नीट परीक्षा से ठीक पहले तीन लोगों को ह‍िरासत में लिया गया.आरोप है कि एक अभ्‍यर्थी को 40 लाख रुपये में नीट का पेपर देने के नाम पर ठगी करने की कोशिश की जा रही थी.आरोप है कि बलवान, मुकेश मीना और हरदास ने तीन उम्‍मीदवारों और उनके परिवार के लोगों को गुरुग्राम ले गए और वहां नीट का पेपर देने के लिए 40 लाख रुपए मांगने लगे. परिजनों ने आरोपियों से नीट का पेपर दिखाने की मांग की, जिस पर वह आनाकनी करने लगे. इसी बीच एसओजी ने सूचना के आधार पर छापामार कर तीनों आरोपयिों को हिरासत में ले लिया.

कई सेंटर्स पर गुल रही बिजलीमध्‍य प्रदेश के इंदौर के कई इलाकों में बारिश के कारण बिजली गुल हो गई, जिसके बाद परीक्षर्थियों ने कुछ जगहों पर इमरजेंसी लाइट, तो कहीं मोमबत्‍ती की रोशनी में परीक्षा दी.इसको लेकर कुछ केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों ने प्रदर्शन भी किए. इंदौर के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में नीट परीक्षा के दौरान बिजल गुल हो गई जिसके बाद यहां करीब 600 परीक्षार्थियों को मोमबत्ती की रोशनी में परीक्षा देनी पड़ी. कमरों में अंधेरा होने के कारण कई छात्रों को सवाल पढ़ने में दिक्‍कतें हुईं.एक स्‍टूडेंट किंजल गुप्ता ने मीडिया को बताया कि कमरे में अंधेरे के कारण कई प्रश्न छूट गए.स्कीम 78 स्थित शासकीय विद्यालय में नीट परीक्षा के दौरान तीन से चार बार बिजली कटी.जिसके बाद परीक्षार्थियों ने इसका विरोध किया तो प्राचार्य शबाना शेख की ओर से इमरजेंसी बल्ब की व्यवस्था की गई, लेकिन कम चार्जिंग के कारण मात्र 10 मिनट तक की ये बल्‍ब जल सकें और बच्‍चों को अंधेरे में पेपर देना पडा.
homecareerNEET UG 2025: अंधेरे में देना पड़ा पेपर, छूटे कई सवाल, कहीं जनेऊ पर बवाल

Source link